'मदर इंडिया' से लेकर 'दामिनी' तक...ओटीटी की बेस्ट वुमेन सेंट्रिक फिल्में, शौकीन हैं तो न करें मिस
OTT Women Centric Films: अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर औरत की हिम्मत से लबरेज फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं तो 'मदर इंडिया' से लेकर 'दामिनी' तक इन फिल्मों को बिलकुल भी न करें मिस.
!['मदर इंडिया' से लेकर 'दामिनी' तक...ओटीटी की बेस्ट वुमेन सेंट्रिक फिल्में, शौकीन हैं तो न करें मिस Mother India to Damini and Others Top Women Centric Hindi Movies On Prime Video and Others OTT Platform 'मदर इंडिया' से लेकर 'दामिनी' तक...ओटीटी की बेस्ट वुमेन सेंट्रिक फिल्में, शौकीन हैं तो न करें मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/f5d3cb6f1b1ac46467586399c8b376f51673697136669462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Women Centric Movies On OTT: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में कुछ ऐसी फिल्में भी सामने आ चुकी हैं जिनमें हीरो से ज्यादा एक्ट्रेस (Actress) का रोल पावरफुल रहा है. ऐसी फिल्मों को देखने और पसंद करने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. अगर आप भी ऐसी ही फिल्मों को लाइक करते हैं तो फिर आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'मदर इंडिया (Mother India)' से लेकर 'दामिनी (Damini)' तक इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
'मदर इंडिया (Mother India)'
महबूब खान के द्वारा डायरेक्ट की हुई इस फिल्म को नर्गिस दत्त की सबसे शानदार फिल्म माना जाता है. इस फिल्म में नर्गिस ने अपनी कालजयी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में बहुत ही गहरी जगह बनाने में सफल रही थी. फिल्म में एक किसान के घर की औरत के एक पत्नी से लेकर मां तक के कई रूप देखने को मिलते हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'कहानी (Kahaani)'
इस फिल्म में एक वाइफ के रेवेंज की बहुत ही शानदार स्टोरी को दिखाया गया है. फिल्म में उस वाइफ का बेहतरीन रोल विद्या बालन ने निभाया था. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस फिल्म को देखने के ख्वाहिशमंद इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'नीरजा (Neerja)'
सोनम कपूर अभिनीत ये फिल्म एक रियल इंसिडेंट पर बेस थी. फिल्म में सोनम कपूर के काम ने काफी वाहवाही लूटी. दर्शक इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
'बैंडिट क्वीन (Bandit Queen)'
इस फिल्म में चंबल की मशहूर डाकू और बाद में राजनेता बनी फूलन देवी की स्टोरी को शेखर कपूर की इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में सीमा बिस्वास की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'दामिनी (Damini)'
अपने टाइम की दिग्गज एक्ट्रेस रही मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Sheshadri) को आज भी उनके फैंस दामिनी के नाम से ही जानते हैं. इस फिल्म में भी एक औरत की हिम्मत और उसके सच को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. व्यूवर्स इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
नहीं देख पाए 'शिवा' से लेकर इन टॉप तेलुगु फिल्मों को...कोई नहीं, इस प्लेटफॉर्म पर लीजिए मजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)