Rural Movies On OTT: फिल्म लवर्स की एक ऐसी बहुत बड़ी तादात है जो कि ग्रामीण फिल्मों (Rural Movies) को काफी पसंद करती है. ऐसे दर्शकों को रूरल मूवीज देखकर बहुत मजा आता है. अगर आप भी ग्रामीण फिल्मों को देखने का शौक रखते हैं तो फिर 'मदर इंडिया (Mother India)' से लेकर 'नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)' तक इन बेहतरीन मूवीज से ओटीटी (OTT) पर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं.


'मदर इंडिया (Mother India)'


प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस क्लॉसिकल मूवी में डायरेक्टर महबूब खान ने बहुत ही जबरदस्त तरीके से ग्रामीण लाइफ को फिल्मी पर्दे पर दिखाया है कि किसानों के सामने कौन-कौन सी मुश्किलें होती है. इस मूवी को व्यूअर्स बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


'शोले (Sholay)'


रमेश सिप्पी के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे जबरदस्त मूवीज की लिस्ट में शामिल किया गया है. मूवी में 'जय' और 'वीरू'. 'ठाकुर' के लिए रामगढ़ गांव में ही रेवेंज लेने आते हैं और उसी में गांव की जिंदगी देखकर दर्शक मजा लेते हैं. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले तमाम फैंस प्राइम वीडियो पर इसका मजा ले सकते हैं.


'स्वदेस (Swades)'


शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में आज के भारत की गांव की तमाम प्राबलम्स को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है. ग्रामीण फिल्मों के लवर्स इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'लगान (Lagaan)'


नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस फिल्म में आजादी से पहले की ग्राणीण लाइफ को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय अंग्रेजों को अपनी मेहनत का फल दिया करते थे.


'नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)'


इस फिल्म में दो गांवो के बीच एक बहुत ही खूबसूरत लवस्टोरी को दिखाया गया है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया था. 'नदिया के पार' को देखने की ख्वाहिश रखने वाले तमाम दर्शक (Viewer) इसका मजा बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर उठा सकते हैं.


ऐतिहासित फिल्मों के हैं दीवानें तो OTT पर Mughal-E-Azam से लेकर Jodha Akbar तक इन फिल्मों को करिए एंजाय