Nargis Movies On OTT: नर्गिस दत्त अपने टाइम की बहुत ही दिग्गज अदाकारा (Actress) रह चुकी हैं. अपने करियर (Career) में नर्गिस एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों में अपनी एक्टिंग (Acting) का जौहर दिखा चुकी हैं. नर्गिस (Nargis) की मूवीज को दर्शक आज भी बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस शानदार एक्ट्रेस के फैन हैं तो बिना देर किए एक्ट्रेस की ओटीटी (OTT) पर मौजूद 'मदर इंडिया (Mother India)' से लेकर 'श्री 420 (Shree 420)' तक इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.


'मदर इंडिया (Mother India)'


इस मूवी में नर्गिस ने एक मां के रोल को निभाकर यादगार बना दिया था. फिल्म के साथ उनके जबरदस्त काम ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. नर्गिस के तमाम चाहने वाले इस शानदार फिल्म का मजा एमएक्स प्लेयर पर ले सकते हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.8 की रेटिंग दी है.


'दीदार (Deedar)'


इस फिल्म में नर्गिस ने दिलीप कुमार के साथ मिलकर धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 7.1 की रेटिंग दी है. नितिन बोस के द्वारा डायरेक्ट एक्ट्रेस की इस मूवी का उनके तमाम फैंस बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर मजा ले सकते हैं.


'अंदाज (Andaz)'


महबूब खान के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में नर्गिस दत्त ने दिलीप कुमार और राज कपूर के साथ काम कर फैंस का भरपूर एंटरेनमेंट किया था. फिल्म में नर्गिस के काम ने खूब वाहवाही बटोरी थी. दर्शकों के लिए ये फिल्म एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है.


'जोगन (Jogan)'


साल 1950 में आई ये फिल्म नर्गिस के तमाम फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में दिलीप कुमार और नर्गिस की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इस मूवी को आईएमडीबी ने 7.7 की रेटिंग से नवाजा है. व्यूअर्स इस फिल्म का मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.


'श्री 420 (Shree 420)'


एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर मौजूद नर्गिस (Nargis) की इस रोमांटिक ड्रामा को तो दर्शकों को भूल से भी नहीं मिस करना चाहिए. इस फिल्म को आईएमडीबी (Imdb) ने 7.9 की रेटिंग से नवाजा है. फिल्म में एक्ट्रेस की राज कपूर (Raj Kapoor) के साथ जोड़ी को बहुत प्यार मिला.


The Night Manager 2: आदित्य रॉय कपूर ने शेयर किया 'द नाइट मैनेजर 2' का पोस्टर, इस दिन ओटीटी पर रिलीज़ सीरीज़