Moving In With Malaika: अमृता अरोड़ा से इस बात पर नाराज हुई मलाइका, दोनों बहनों में शो पर ही जमकर हुई बहस
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड मे अपनी बहन से गुस्सा नजर आती हैं. दोनों के बीच काफी बहस भी होती है.
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा इन दिनों ओटीटी पर आ रहे अपने वेब शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस शो में वे लगातार अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. उनके इस वेब शो में कई सेलेब्स भी नजर आ चुके हैं. वहीं मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में नजर आई हैं. हालांकि, शो के दौरान दोनों सिस्टर्स में बहस भी हुई है. वहीं एक बार फिर दोनों के बीच किसी बात पर जमकर तूतू-मैं-मैं होती नजर आई.
बहन अमृता से नाराज हुईं मलाइका
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर टेलिकास्ट हो रहे शो के सोमवार के एपिसोड में मलाइका परेशान नजर आती हैं. इसकी वजह ये है कि उनकी बहन अमृता अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने की तैयारी कर रही हैं और उन्होंने क्रिसमस पर अपनी बहन से मिलने की प्लानिंग भी कैंसिल कर दी. एपिसोड के दौरान, मलाइका अरोड़ा ने अमृता को क्रिसमस प्लानिंग के बारे में पूछने के लिए बुलाया था, लेकिन अमृता ने उन्हें बताया कि वह छुट्टी के लिए पैकिंग कर रही हैं और उनसे मिलने नहीं आ सकेंगी.
इससे मलाइका नाराज हो गईं और उन्होंने अमृता से कहा, "मैं यहां बैठी हूं, घर सजा रही हूं, क्रिसमस लंच कर रही हूं, यह सब प्लान करना चाहती हूं और आप अवेलेबल नहीं हैं. मुझे क्या गुस्सा नहीं आएगा कि तुमने मुझे बताया भी नहीं.”
सीमा सजदेह से अमृता की प्लानिंग जान मलाइका हुई उदास
वहीं अमृता अरोड़ा इस दौरान अपनी बहन से कहती नजर आती हैं कि उसने उन्हें अपनी प्लानिंग के बारे में पहले ही बता दिया था और कहा, "... इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है." बाद में, मलाइका अरोड़ा सीमा सजदेह के साथ लंच के लिए जाती हैं. इस दौरान सीमा उन्हें बताती है कि अमृता नए साल के आसपास उनकी गोवा छुट्टियों में भी शामिल नहीं होंगी. इससे मलाइका और भी परेशान हो जाती हैं. उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
View this post on Instagram
अमृता और मलाइका में हुई बहस
अब मंगलवार के एपिसोड में मलाइका अमृता से भिड़ती नजर आएंगी. एपिसोड के एक प्रोमो में वह अमृता से नाराज होते हुए कहती हैं कि उसने अपनी प्लानिंग में चेंजेस के बारे में सभी को बताया लेकिन अपनी बहन को नहीं. इससे बाद अमृता भी अपना आपा खो देती है और वह मलाइका को काफी कुछ सुना देती हैं. बाद में अमृता भी मलाइका को अपने कमरे से बाहर जाने के लिए कहती हैं.
हालांकि, क्रिसमस पर, मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा, अपनी मां और बेटे अरहान के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करने की तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "मेरी क्रिसमस (हमने आपको @arjunkapoor मिस किया)."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Shraddha Walkar Case से डर गया था शीजान खान? इस वजह से कर लिया Tunisha Sharma से ब्रेकअप!