Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी पर खड़े किए सवाल, बोली- 'स्पेसिफिक पार्ट्स के क्लिक पर होती है चिढ़'
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने अपने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका' के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह के साथ पैपराजी को लेकर बात की और कई सवाल भी उठाए.
![Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी पर खड़े किए सवाल, बोली- 'स्पेसिफिक पार्ट्स के क्लिक पर होती है चिढ़' Moving In With Malaika Malaika Arora with Bharti Singh raised questions on paparazzi Click Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने पैपराजी पर खड़े किए सवाल, बोली- 'स्पेसिफिक पार्ट्स के क्लिक पर होती है चिढ़'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/ab9ecec0e936c5a8c413e6e543c2e6fc1671171881069209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moving In With Malaika: बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. ओटीटी पर प्रीमियर हो रहे इस शो में मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ सहित कई इश्यूज पर खुलकर बात कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा ने इस शो में अरबाज खान से अपने तलाक और अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. वहीं डीवा ने अब अपने जिम और योग क्लासेस के बाहर पैपराज़ी के क्लिक करने के बारे में बात की है.
पैपराजी से किस बात पर चिढ़ती हैं मलाइका
मलाइका ने बताया कि जब तक उन्होंने (पैपराजी) कुछ नहीं किया तब तक उन्होंने कभी किसी को डांटा नहीं है, लेकिन जब पैप स्पेसिफिक पार्ट्स पर फोकस करते हैं तो वे चिढ़ जाती हैं. शो में मलाइका कॉमेडियन भारती सिंह के साथ बातचीत कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी को तब तक नहीं डांटा जब तक कि किसी ने मुझे पुश नहीं किया, लेकिन मुझे क्या चिढ़ है कि आप फोटो क्लिक कर रहे हैं, यहां के फोटो लो ना (अपनी चेस्ट के ऊपर के हिस्से की ओर इशारा करते हुए). वे इस हिस्से और उस हिस्से की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं. कैमरा इधर-उधर जाता है. मुझे इससे समस्या है."
View this post on Instagram
मलाइका ने पैपराज़ी पर खड़े किए सवाल
मलाइका ने पैप्स पर सवाल उठाते हुए कहा- ''तुम मेरे ए* पर फोकस क्यों कर रहे हो. मुझे अपनी बॉडी पर बहुत गर्व है. क्यों? मुझे ऐसे कपड़े पहनने हैं, तुम्हें क्या परेशानी है? मैं जैसे चाहूं वैसे कपड़े पहनूंगी."
मलाइका ने शो में बॉडी पॉजिटिविटी पर भी बात की
इसी एपिसोड में मलाइका ने बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर भी लंबी बातचीत की. भारती और मलाइका ने ट्रोल्स पर पलटवार करने के लिए एक वीडियो के लिए कोलैबोरेट किया. इस एपिसोड में छैंया छैंया गर्ल को उनके पहनावे से लेकर उनके आईजी अपलोड तक के लिए ट्रोल करने वालों पर मलाइका और भारती ने निशाना साझा. बता दें कि ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अब तक फराह खान, नेहा धूपिया और करण जौहर को मलाइका के साथ बातचीत करते देखा गया है.
यह भी पढ़ें- 'दीपिका के कपड़े देखने से...' पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर नेताओं पर भड़कीं स्वरा भास्कर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)