Mr And Mrs Mahi OTT Release Date & Time: थिएट्रिकल रिलीज के बाद राजकुमार-जाह्नवी की फिल्म OTT पर कब और कहां होगी रिलीज, आ गई डिटेल्स
Mr And Mrs Mahi OTT Release: राजकुमार जाह्नवी की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसी के साथ चर्चा भी शुरू हो गई है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी. चलिए जानते हैं.
Mr And Mrs Mahi OTT Release Date & Time: राजकुमार रावत स्टारर हालिया रिलीज बायोपिक ‘श्रीकांत’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. वहीं अब एक्टर अपनी नई फिल्म के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दरअसल राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ अच्छी चर्चा और उम्मीदों के बीच आज, 31 मई सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
रोमांस, इमोशंस और क्रिकेट से भरपूर, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार है. वहीं चलिए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है फिल्म के बज को देखते हुए इसके पहले दिन दमदार ओपनिंग करने की उम्मीद की जा रही है. वहीं इस बीच फिल्म के ओटीटी प्रीमियर से जुड़ी डिटेल्स भी आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स द्वारा सिक्योर लिए गए हैं. वहीं थिएट्रिकल रन के खत्म होने के लगभग दो महीने बाद, जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने की उम्मीद है. हालांकि, इस बारे कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.
क्या है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्लॉट-कहानी
मिस्टर एंड मिसेज माही एक कपल की कहानी है. दोनों का क्रिकेट के लिए जुनून है. फिल्म में जाह्नवी कपूर एक डॉक्टर की भूमिका में हैं, जिसे खेल देखना और खेलना दोनों पसंद है. वहीं राजकुमार राव एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के रोल में हैं जिनका मकसद स्पोर्ट्स में सक्सेफुल होना है. ।
जब वह अपने नाम और पहचान बनाने के लिए संघर्ष करता है, तो वह अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनने के लिए ट्रेनिंग देने का फैसला करता है. इस दौरान उसकी लाइफ में कई चुनौतियां आती हैं. ये चुनौतियां क्या हैं ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा.
‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ सिनेमा लवर्स डे पर हुई है रिलीज
बता दें कि करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू सर्टिफिकेशन दिया है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे और 19 मिनट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर एंड मिसेज माही पूरे भारत में लगभग 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म का प्रीमियर सिनेमा लवर्स डे पर हो चुका है, देशभर में मल्टीप्लेक्स चेन में टिकटों की कीमत 99 रुपये है. इस स्पेशल ऑफर की वदह से फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को फायदा मिल सकता है.