Year Ender 2022: 'मिस मार्वल' से लेकर 'द बियर' तक इन शोज ने मचाया धमाल, ये रही पूरी लिस्ट
Top Show Of OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस साल भी तहलका मचाने में कोई कमी नहीं रखी और अब इस साल के सबसे बेहतरीन शोज की लिस्ट आ गई है.
![Year Ender 2022: 'मिस मार्वल' से लेकर 'द बियर' तक इन शोज ने मचाया धमाल, ये रही पूरी लिस्ट Ms Marvel to The Bear the Best OTT Shows of Year 2022 Watch Full List Year Ender 2022: 'मिस मार्वल' से लेकर 'द बियर' तक इन शोज ने मचाया धमाल, ये रही पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/7520a8187ccc8ac6d71d79f4fa5e331e1671630437670462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year Ender 2022: ओटटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दर्शकों के लिए एंटेरटेनमेंट (Entertainment) की अलग-अलग खुराक मौजूद है. अब जब ये साल खत्म होने के करीब आ गया है तो चलिए हम आपको बताते हैं साल 2022 में ओटीटी पर कौन से शोज (Shows) ने सबसे ज्यादा धमाल मचाया.
'एज वी सी इट (As We See It)'
इस मशहूर शो में इंसानियत के एक बहुत ही गहरे टेस्ट को दिखाया गया है कि किस तरह से स्टोरी में कलाकार अपनी इंसानियत का बहुत ही अलग अंदाज में टेस्ट देते हैं. इस साल 'एज वी सी इट' ने अमेजान प्राइम वीडियो पर धमाल मचाकर रख दिया था.
'एंडोर (Andor)'
ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार स्ट्रीम हुए बारह एपिसोड्स की इस सीरीज को दर्शकों का काफी पसंद किया गया. इस सीरीज में एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया जिसने कैंपी होने के साथ डराने में भी कमी नहीं रखी.
'मिस मार्वल (Ms. Marvel)'
सुपरहीरो पर बनी इस 'मिस मार्वल' को भी इस साल दर्शकों का बहुत प्यार मिला. फैंस इसका मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं. इस शो के एक्शन सीन को काफी पसंद किया गया.
'द बियर (The Bear)'
इस शो में जिंदगी की एक सच्ची स्टोरी को बहुत ही अच्छे ढंग से दिखाया गया है कि किस तरह से बेहतरीन शेफ अपने मरे हुए भाई की सैंडविच की दुकान पर कब्जा कर लेता है और इसी के बाद स्टोरी के बाकी रोमांच दर्शकों को देखने के लिए मिलते हैं. इस सीरीज को दर्शक डिज्नी+हॉस्टार पर देख सकते हैं.
'एबोट एलीमेंट्री (Abbot Elementary)'
डिज्नी+हॉस्टार पर स्ट्रीम हुए इस शानदार शो में पब्लिक स्कूल सिस्टम के अंदर की स्टोरी को बहुत ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है. शो में स्कूल के टीचर्स अपने स्कूल के बच्चों को सही दिशा पर लाने की कोशिश करते हुए नजर आए है और इस शो को दर्शकों का काफी प्यार मिला.
Aspirants के कलेक्टर साहब को नहीं थी ये उम्मीद, आने वाले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)