Scam 2003: मुंबई कोर्ट ने वेब सीरीज स्कैम 2003 की स्क्रीनिंग पर रोक से किया इनकार, खारिज हुई याचिका
Web Series On Stamp Paper Scam: तेलगी स्टांप पेपर घोटाले पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 2003 की स्क्रीनिंग पर अस्थायी रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है.
![Scam 2003: मुंबई कोर्ट ने वेब सीरीज स्कैम 2003 की स्क्रीनिंग पर रोक से किया इनकार, खारिज हुई याचिका Mumbai court rejected a plea seeking to stop release of web series scam 2003 on fake stamp paper scam convict Abdul Karim Telgi ANN Scam 2003: मुंबई कोर्ट ने वेब सीरीज स्कैम 2003 की स्क्रीनिंग पर रोक से किया इनकार, खारिज हुई याचिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/1839eb61cd50a29e73943d93a22f464f1671796391974612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Web Series On Stamp Paper Scam: तेलगी स्टांप पेपर घोटाले पर आधारित वेब सीरीज स्कैम 2003 की स्क्रीनिंग पर अस्थायी रोक लगाने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है. इस वेब सीरीज के खिलाफ अब्दुल करीम तेलगी की बेटी सना इरफान ने मुंबई सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. खैर, कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर लगाने से मना कर दिया. स्टांप पेपर घोटाले के मुख्य आरोपी तेलगी के घोटाले पर बनी वेब सीरीज 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
तेलगी की बेटी ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हंसल मेहता, महाप्रबंधक प्रसून गर्ग और सोनी लिव के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. तेलगी स्टांप पेपर घोटाला एक वेब सीरीज के जरिए फिर से जनता के सामने आएगा.
सना ने क्यों दायर की थी याचिका
आज तक न्यूज चैनल से बातचीत में सना इरफान के वकील ने बताया था कि उन्होंने याचिका क्यों दायर की है. वकील ने कहा कि इस वेब सीरीज को बनाने से पहले अब्दुल करीम तेलगी की बेटी सना से किसी भी तरह की सहमति नहीं ली गई है. सना की मांग कि है हमें बताइए कि आपका कॉन्टेंट क्या है, लेकिन मेकर्स ने ऐसा करने से मना कर दिया.
वकील ने आगे बताया कि सना के अनुसार, जिस भी बुक पर ये वेब सीरीज बनाई जा रही है. उस बुक में दी गई इनफॉर्मेंशन मिसलीडिंग और गलत है. अगर ये वेब सीरीज रिलीज हुई तो उनकी फैमिली की इमेज खराब होगी. परिवार की मानहानि होगी और ये चीजें कभी रिकवर और रिवर्स नहीं हो सकती है.
अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित है वेब सीरीज
बता दें कि हंसल मेहता ने 'स्कैम 2003' का निर्देशन किया है. ये सीरीज अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर आधारित है, जिसने साल 2003 में स्टांप पेपर घोटाला किया था. इस वेब सीरीज की कहानी हिंदी बुक 'रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित है, जिसे जर्नलिस्ट और न्यूज रिपोर्ट ने संजय सिंह ने लिखा है. इससे पहले हंसल मेहता ने प्रतीक गांधी को लेकर 'स्कैम 1992' वेब सीरीज बनाई थी, जिसे बहुत सराहा गया. इस सीरीज में प्रतीक ने हर्षद मेहता का रोल निभाया था.
यह भी पढ़ें - Cirkus Review: बोरिंग है रोहित शेट्टी की 'सर्कस', इससे अच्छा मेले का सर्कस देख लीजिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)