Year Eander 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को पसंद करने वालों के लिए इस पर एंटेरटेनमेंट (Entertainment) की एक से बढ़कर एक खुराक मौजूद है. इस प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी (Comedy) से लेकर क्राइम (Crime) और टॉक शो (Talk Show) तक सभी कुछ अवेलेबल है और दर्शक जिसका भी चाहें उसका मजा ले सकते हैं. इन्हीं सब चीजों के साथ ओटीटी पर रियल इंसिडेट (Real Incident) से इंसपायर कुछ बहुत ही जबरदस्त वेब सीरीज (web Series) भी बन चुकी हैं.


'दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)'


इस शानदार सीरीज में निर्भया की स्टोरी को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला और इसकी सफलता को देखते हुए अब तक इस बेहतरीन सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. ओटीटी दर्शक इस सीरीज का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में हर्षद मेहता की लाइफ स्टोरी को बहुत ही अलग तरीके से दिखाया गया है. इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में हर्षद मेहता के किरदार को जिया है. सीरीज में शेयर मार्केटिंग और उसके बाद हुए स्कैम को बखूबी दिखाया गया है.


'जामताड़ा - सबका नंबर आएगा (Jamtara - Sabka Number Ayega)'


नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए 'जामताड़ा - सबका नंबर आएगा' की कहानी झारखंड के फिशिंग हब जमताड़ा पर बेस है. इस रियल इंसिडेंट सीरीज को दर्शकों ने अपना बहुत प्यार दिया और सीरीज की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे पार्ट को भी दर्शकों के लिए रिलीज किया जा चुका है.


'मुंबई डायरीज (26/11 Mumbai Diaries 26/11)'


साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमले 26/11 के स्टोरी को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो देखा जा सकता है. इस शानदार सीरीज ने फैंस का दिल जीत लिया था.


स्टारकिड्स होने पर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने कह दी ये बड़ी बात, बता दिया ये सच