Murder Mystery Movies on OTT: फिल्मों के शौकीन लोगों को अलग-अलग बीट पर फिल्में देखन पसंद होता है. कोई रोमांस का दीवाना है तो किसी को सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मर्डर मिस्ट्री काफी पसंद होता है और ऐसी फिल्मों की कहानी ऐसी बनाई जाती हैं जिससे लोग बंधे रहें. सोचने पर मजबूर हो जाएं कि अगले पल क्या होना है. वैसे तो ओटीटी पर अगर आप खोजने जाएंगे तो ढेरों मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित फिल्में मिल जाएंगी लेकिन यहां आपके लिए तीन के सजेशन लाए हैं.
मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित तीन ऐसी फिल्मों के बारे में हम आपको बताएंगे जिसकी कहानी पढ़ते ही आपको देखने का मन कर जाएगा. ये फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध हैं और ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप तुरंत वो फिल्में ओटीटी पर देख लीजिए.
मर्डर-मिस्ट्री पर आधारित 3 बेस्ट फिल्में
मर्डर में जो मिस्ट्री होती है तो फिल्म देखने का मजा ही कुछ अलग हो जाता है. मर्डर की गुत्थी जितनी उलझी होती है लोग अंत तक फिल्मों से बंधने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसी ही तीन फिल्में हैं जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा.
'नाइव्स आउट'
साल 2019 में आई हॉलीवुड फिल्म नाइव्स आउट का निर्देशन रियान जॉनसन ने किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक अमीर आदमी का खून हो जाता है. शक के घेरे में फैमिली के हर मेंबर को लिया जाता है जो काफी दिलचस्प है. फिल्म के अंत तक आप समझ ही नहीं पाएंगे आखिर किसने मर्डर किया है. फिल्म में सस्पेंस तो चलता ही है साथ में ह्यूमर भी आपको बोर नहीं होने देगा. ये फिल्म उस समय की सुपरहिट थी और इसे फिल्म को आप एप्पल टीवी, यूट्यूब पर रेंट देकर देख सकते हैं.
'रात अकेली है'
साल 2020 में फिल्म रात अकेली है का निर्देशन हनी त्रिहान ने किया था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया गया था जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी और राधिका आप्टे अहम रोल में नजर आए थे. इसमें एक मर्डर हो जाता है और एक पुलिस ऑफिसर इसे सुलझाने में लग जाता है. ये फिल्म डार्क थीम से गुजरती है, जिसमें आपको लगेगा कि ये एक हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन और राधिका के काम को खूब पसंद किया गया.
'मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस'
साल 2017 में आई फिल्म मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस का निर्देशन केन्नथ ब्रेनाग ने किया है. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक ट्रेन में किसी का खून हो जाता है और शक पूरी ट्रेन के यात्रियों पर होता है. इस फिल्म में दिखाए गए ट्विस्ट आपको अंत तक फिल्म से बांधकर रख सकता है.