नहीं देखी...तो अब लीजिए देख, ये रही OTT पर Ileana D'Cruz की 'बर्फी' से लेकर 'रुस्तम' तक धांसू मूवीज
Ileana D'Cruz: अगर आप भी इलियाना डिक्रूज की एक्टिंग को पसंद करते हैं तो एक्ट्रेस की 'बर्फी' से लेकर 'रुस्तम' जैसी शानदार मूवीज को ओटीटी पर देख सकते हैं.
![नहीं देखी...तो अब लीजिए देख, ये रही OTT पर Ileana D'Cruz की 'बर्फी' से लेकर 'रुस्तम' तक धांसू मूवीज Must Watch Barfi To Rustom and Others Best Movies of Ileana D Cruz on OTT Platform नहीं देखी...तो अब लीजिए देख, ये रही OTT पर Ileana D'Cruz की 'बर्फी' से लेकर 'रुस्तम' तक धांसू मूवीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/83add6aae57542b5f07b30fb394f9f4a1675175403243462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ileana D'Cruz Movies On OTT: इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में चल रही इलियाना डिक्रूज टॉलीवुड (Tollywood) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक में एक बहुत ही अलग पहचान रखती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी जीतोड़ मेहनत के दम पर खुद को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में जमाया है. इलियाना के चाहने वालों की एक बहुत बड़ी तादात है. अगर आप भी ग्लैमर वर्ल्ड की इस शानदार अदाकारा (Actress) के फैन हैं तो फिर बिना देर किए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल इलियाना की 'बर्फी (Barfi)' से लेकर 'रुस्तम (Rustom)' तक इन जबरदस्त फिल्मों (Movies) का मजा ले सकते हैं.
'बर्फी (Barfi)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस शानदार फिल्म में इलियाना डिक्रूज ने अपने हुस्न से दर्शकों को अपना कायल कर लिया था. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी काम किया था. फिल्म में इलियाना के सैक्रीफाइस की उनके फैंस ने काफी ज्यादा सराहा गया था.
'रेड (Raid)'
इस फिल्म मे एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ काम करके अपने फैंस का दिल खुश कर दिया था. 'रेड' में उनके सादगी भरे अंदाज की खूब वाहवाही हुई. इलियाना डिक्रूज के चाहने वाले उनकी इस शानदार मूवी का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.
'पागलपंती (Pagalpanti)'
अनीस बज्मी के द्वारा डायरेक्ट इस मूवी में इलियाना के संजना के किरदार की खूब वाहवाही हुई थी. फिल्म इलियाना के अलावा जॉन अब्रॉहम, अनिल कपूर, कीर्ती खरबंदा और अरशद वारसी जैसे कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म को ओटीटी व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'किक (Kick)'
इस टॉलीवुड मूवी में एक्ट्रेस ने नैना का रोल कर धमाल मचा दिया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने हुस्न से फैंस को अपना दीवाना बनाने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी थी. इस फिल्म को मजा प्राइम वीडियो पर लिया जा सकता है.
'रुस्तम (Rustom)'
इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ने अपने काम से दर्शकों (Viewers) का दिल जीत लिया था. फिल्म में एक्ट्रेस (Actress) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने काम किया था. इलियाना के फैंस इस फिल्म को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan से पहले Dharmendra भी इस मूवी में जासूस बन मचा चुके हैं तहलका, देखें इस प्लेटफॉर्म पर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)