जब दिलीप कुमार ने 'द कश्मीर फाइल्स' के इस एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, OTT पर यहां देख सकते हैं फिल्म
Dilip Kumar: 'टैजिडी किंग' दिलीप कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल इस जबरदस्त फिल्म में बॉलीवुड के इस दिग्गज को थप्पड़ मारने से भी परहेज नहीं किया था.
![जब दिलीप कुमार ने 'द कश्मीर फाइल्स' के इस एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, OTT पर यहां देख सकते हैं फिल्म Must Watch Dilip Kumar Slap to The Kashmir Files Actor Anupam Kher In Karma Watch on OTT Platform Zee 5 जब दिलीप कुमार ने 'द कश्मीर फाइल्स' के इस एक्टर को जड़ दिया था थप्पड़, OTT पर यहां देख सकते हैं फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/cf2a951d641764f39a7f83e542e98ba61675761866679462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dilip Kumar Slap to The Kashmir Files Actor: बॉलीवुड (Bollywood) में दिलीप कुमार को 'ट्रैजिडी किंग (Tragedy King)' के नाम से जाना जाता है. दिलीप कुमार ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक मूवीज के अलावा हर बड़े सितारे के साथ काम किया है. दिलीप कुमार की एक्टिंग की ये खासियत रही है कि उनके काम के सामने बाकी तमाम कलाकारों की चमक फीकी पड़ जाती थी. ऐसे ही दिलीप कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही दिग्गज एक्टर माने जाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) को एक मूवी में जोरदार थप्पड़ मार, उनका मुंह बंद कर दिया था. आप भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की उस शानदार फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
इस मूवी में जड़ा था थप्पड़
दिलीप कुमार ने 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' फेम इस दिग्गज एक्टर को साल 1986 में आई सुभाष घई की सुपरहिट मूवी 'कर्मा (Karma)' में जोरदार थप्पड रसीद दिया था. दरअसल, इस फिल्म में दिलीप कुमार एक 'देशभक्त जेलर' के रोल में थे और अनुपम खेर देशद्रोही 'डाक्टर डैंग' का किरदार निभा रहे थे. इस फिल्म को दिलीप कुमार और अनुपम खेर के फैंस आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. दर्शकों ने इस रेवेंज मूवी को बहुत प्यार दिया था.
इस प्लेटफॉर्म पर देखें
दिलीप कुमार और अनुपम खेर की इस शानदार फिल्म 'कर्मा' को उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर देख सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इस बेहतरीन फिल्म को 7.2 की रेटिंग से नवाजा है.
फिल्म की स्टारकास्ट
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा 'कर्मा (Karma)' में नसीरुददीन शाह, जैकी श्राफ, अनिल कपूर (Anil Kapoor), नूतन (Nutan) और श्रीदेवी (Sridevi) जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) का जलवा बिखेरा था.
जब Rajinikanth ने भाई बन, इस मूवी में Hema Malini को किया था जी भर के परेशान, OTT पर फिल्म का मजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)