Best Movies Of OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दर्शकों (Viewers) के लिए एक से बढ़कर फिल्में अवेलेबल हैं जिनका व्यूवर्स घर बैठकर बहुत ही आराम के साथ मजा ले सकते हैं. फिल्मों के लवर्स को ओटीटी पर मौजूद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'गोलियों की रासलीला राम लीला (Goliyon Ki Rasleela Ram Leela)' के साथ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अभिनीत 'देवदास (Devdas)' तक इन शानदार मूवीज को देख अपने दिल को खुश कर सकते हैं.


'गोलियों की रासलीला राम लीला (Goliyon Ki Rasleela Ram Leela)'


प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस मूवी को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया हालांकि इसके आखिर में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की डेथ से दर्शकों का दिल टूट गया था.


'शेरशाह (Shershaah)'


इस फिल्म में 'परमवीर चक्र विजेता' 'कैप्टन विक्रम बत्रा' की स्टोरी को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया गया है कि किस तरह से कैप्टन ने देश के लिए हंसते हंसते अपनी जान को भी कुर्बान करने से जरा सा भी परहेज नहीं किया. हालांकि फिल्म के आखिर में कैप्टन विक्रम बत्रा वीरगति को पा लेते हैं. उनके शहीद होने के सीन से दर्शक अपनी आंखों में आंसुओं को नहीं रोक पाए. इस बेहतरीन फिल्म का मजा व्यूवर्स प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.


'रॉकस्टार (Rockstar)'


साल 2011 में आई इस फिल्म से रणबीर कपूर की शानदार एक्टिंग ने धमाल मचाकर रख दिया था. इस फिल्म को रणबीर के फैंस बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं लेकिन 'रॉकस्टार' में भी एक्ट्रेस की मौत दर्शकों को काफी दुख देती है. 'रॉकस्टार' को देखने के ख्वाहिशमंद इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'देवदास (Devdas)'


प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिला था. हालांकि फिल्म शाहरुख के मरने वाले सीन से दर्शकों (Viewers) को काफी ज्यादा दर्द को महसूस किया था.


इस पाकिस्तानी फिल्म में Naseeruddin Shah ने धर्म के ठेकेदारों को सिखा दिया था सबक, OTT पर मौजूद है फिल्म