Naseeruddin Shah As Akbar Roll: अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर एक जबरदस्त रोल करने वाले नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत शानदार एक्टर हैं. नसीरुद्दीन शाह की ये खासियत रही है कि वो अपने किरदार के अंदर पूरी तरह से समा जाने की आर्ट से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं. एक्टर ने जो भी रोल किया उसे अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से अमर कर दिया और इन दिनों नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी आने वाली सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में 'बादशाहर अकबर' के रोल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हालांकि इस हिस्टोरिकर किरदार से पहले भी वो एक सीरीज में 'छत्रपति शिवाजी' का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. नसीरुद्दीन शाह की उस सीरीज (Series) को उनके फैंस इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


इस सीरीज में किया था 'शिवाजी' का रोल


नसीरुद्दीन शाह ने श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) के द्वारा डायरेक्ट की हुई मशहूर सीरीज 'भारत एक खोज (Bharat Ek Khoj)' में 'छत्रपति शिवाजी' का रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खूब वाहवाही की थी. आपको बता दें कि भारत एक खोज भारत के पूर्व 'प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू' की किताब 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पर बेस था. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


देखें इस प्लेटफॉर्म पर


नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के 'छत्रपति शिवाजी' के रोल को देखने की चाह रखने वाले एक्टर के तमाम फैंस 'भारत एक खोज (Bharat Ek Khoj)' को बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं. इसके अलावा एक्टर (Actor) की आने वाली वेबसीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाई ब्लड (Taj: Divided by Blood)' में दर्शकों (Viewers) के लिए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 3 मार्च को रिलीज की जाएगी.


हो जाइए तैयार ' Varisu के साथ ये सीरीज और मूवीज फरवरी के आखिरी हफ्ते में OTT पर देंगी दस्तक