Amitabh Bachchan And Rekha Movies On OTT: फिल्मी इंडस्ट्री (Film Industry) में कई ऐसी जोड़ियों रही हैं जिन्हें दर्शकों (Viewers) का दबाकर प्यार मिलता है. ऐसी ही एक शानदार जोड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की है. ये जोड़ी जब भी किसी फिल्म में साथ आई तो इसने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचाने में जरा सी भी कसर को नहीं छोड़ा. अगर आप भी इस क्लॉसिकल जोड़ी के दीवाने हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अवेलेबल 'सिलसिला (Silsila)' से लेकर 'मुकद्दर क सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar)' तक इन जबरदस्त मूवीज को देख सकते हैं.
'सिलसिला (Silsila)'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में अमिताब बच्चन और रेखा ने अपने जबरदस्त रोमांस से धमाल मचाकर रख दिया था. अमिताभ-रेखा के फैन आज भी इस फिल्म को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते है.
'खून पसीना (Khoon Pasina)'
इस रोमांटिक मूवी में अमिताभ बच्चन ने अपनी मोहब्बत रेखा के लिए शेर से तक लड़ाई कर ली थी. फिल्म में दोनों सितारों की जबरदस्त कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. इनके फैंस इस शानदार फिल्म का मजा यूट्यूब पर ले सकते हैं.
'मिस्टर नटवरलाल (Mr. Natwarlal'
यूट्यूब पर अवेलेबल इस शानदार फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जी भरके रेखा को तंग किया है. जहां एक तरफ अमिताभ नास्तिक होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ रेखा की भगवान में आस्था होती है. फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. अमिताभ और रेखा की मूवीज को पसंद करने वालों के लिए ये फिल्म एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
'सुहाग (Suhaag)'
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गुंडे का किरदार निभाया है जो बाद में पुलिस ऑफिसर बन जाता है. इसके साथ रेखा फिल्म में अमिताभ की शराब छुड़वाने में मदद करती हैं. इस जोड़ी की ये फिल्म भी हिट रही थी. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
'मुकद्दर क सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar)'
इस शानदार फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'सिकन्दर' और रेखा (Rekha) ने 'जोराबाई' का रोल कर अपने फैंस को खुश कर दिया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले इसे बिलकुल फ्री में यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं.
Valentine Week: 'सिलसिला' से लेकर 'चीनी कम' तक, ओटीटी पर ये रही बिग बी की टॉप रामांटिक मूवीज