मिस्ट्री और थ्रिलर है पसंद, तो जरूर देखें ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर हो रहीं स्ट्रीम
Mystery-Thriller Films On OTT: मिस्ट्री, क्राइम और सस्पेंस से भरपूर अनगिनत फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही हैं. इनमें 'फिर आई हसीन दिलरुबा' से लेकर 'फ्रेडी' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Mystery-Thriller Films On OTT: ओटीटी पर अलग-अलग जोनर की अनगिनत फिल्में अवेलेबल हैं. अगर आप मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं तो आज आपको ऐसी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं. सस्पेंस से भरपूर ये फिल्में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है.
फिर आई हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा एक मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म है. ये फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है जिसमें आपको एक तरफा प्यार और मर्डर की अनोखी दास्तान देखने को मिलेगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
तलवार
दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म 'तलवार' रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है. ये फिल्म नोएडा में आरुषी तलवार की हुआ रहस्मयी मौत पर बनी है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में इरफान खान के अलावा कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू भी अहम रोल में थे. इस क्राइम और सस्पेंस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
आखिरी सच
तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'आखिरी सच' दिल्ली के बुराड़ी मर्डर केस पर आधारित हैं. 2018 में बुराड़ी में चुंडावत परिवार के ग्यारह लोगों ने एक साथ मौत हो गई थी. परिवार के दस लोग फांसी पर लटके मिले थे. वहीं बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस हादसे पर बनी 'आखिरी सच' जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
एक था टाइगर
सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' भी एक मिस्ट्री-ड्रामा है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं.
फ्रेडी
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'फ्रेडी' 2022 में रिलीज हुई थी. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये फिल्म देखकर आप कांप जाएंगे. 'फ्रेडी' में कार्तिक के साथ अलाया फर्नीचरवाला बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कंतारा
ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कंतारा' के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने खुद डायरेक्ट भी किया था. अब 'कंतारा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
ये भी पढ़ें: 'मैं दिल से सॉरी कहता हूं...', चार शादियों वाले बयान पर पाकिस्तानी एक्टर ने मांगी माफी, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
