Movie On Holi: आज पूरा देश होली (Holi) के रंग में रंगा हुआ है. लोग एक दूसरे को इस शानदार त्यौहार की बधाइयां दे रहे हैं. इसी के साथ बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें गांव की होली (Holi In Village) देखने का बहुत शौक होता है. ऐसा इसलिए है कि गांव की होली की अपनी एक अलग ही शान होती है. इसी के चलते तमाम व्यूअर्स (Viewers) गांव की होली को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. बॉलीवुड (Bollywood) की इस शानदार मूवी (Movie) में आप भी इस होली के रंगों का मजा ले सकते हैं.


इस फिल्म में देखें ग्रामीण होली के रंग
वैसे तो बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में गांव की होली देखने को मिल चुकी है, लेकिन गोविंद मोनिस (Govind Moonis) के द्वारा डायरेक्ट साल 1982 में आई 'नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)' में जो होली दिखाई गई है वैसी ग्रामीण होली अब तक किसी भी फिल्म में नहीं दिखाई गई है. 'नदिया के पार' में 'बलिहार के फगुआ' को दर्शकों ने जी भर के एंजॉय किया था. इस मूवी में गांव की होली को बहुत ही जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है. फिल्म में होली पर सॉन्ग 'जोगी जी वाह जोगी जी' ने धमाल मचाकर रख दिया था. फिल्म के इस सॉन्ग को आज भी होलिका दहन की रात को लोग बहुत ही चॉव के साथ सुनकर इस पर ठुमका लगाने से भी परहेज नहीं करते हैं.


यहां अवेलेबल है फिल्म
'नदिया के पार (Nadiya Ke Paar)' की जबरदस्त होली का मजा लेने की चाहत रखने वाले तमाम व्यूअर्स (Viewers) इस फिल्म का मजा यूट्यूब (YouTube) पर बिलकुल फ्री में ले सकते हैं. आपको बता दें कि इस मूवी को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.1 की जबरदस्त रेटिंग से नवाजा है.


Kiara Sidhartha First Holi: पहली होली पर कियारा के प्यार में डूबे सिद्धार्थ मल्होत्रा, तस्वीर शेयर कर लिखा ये कैप्शन