Michael Gambon Was Not First Choice For Albus Dumbledore Roll: 'हैरी पॉटर मूवीज (Harry Potter)' का पूरे वर्ल्ड में एक अलग ही क्रेज रहा है. इस फिल्म सीरीज को दर्शक आज भी बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. फिल्म के हर किरदार ने अपनी एक अलग धाक जमाई. इसी के साथ उन सभी किरदारों में 'प्रोफेसर एल्बस डंबलडोर (Albus Dumbledore)' का भी एक अलग जलवा रहा है. इस शानदार रोल को पहले रिचर्ड हैरिस (Richard Harris) और उनकी डेथ के बाद माइकल गैंबोन (Michael Gambon) ने निभाकर अमर कर दिया. हालांकि रिचर्ड हैरिस की डेथ के बाद माइकल गैंबोन से पहले ये बेहतरीन रोल बॉलीवुड (Bollywood) के एक बहुत ही ग्रेट एक्टर (Great Actor) को ऑफर हो चुका है.


इस एक्टर को मिला था ऑफर


हैरी पॉटर फिल्म सीरीज में 'एल्बस डंबलडोर' का रोल बहुत ही जबरदस्त कैरेक्टर है. रिचर्ड हैरिस की डेथ के बाद फिल्म के मेकर्स बॉलीवुड के ग्रेट एक्टर नसीरुद्दीन शाह को इस बड़े रोल में कास्ट करना चाहते थे.




इस वजह से नहीं किया


फिल्म के मेकर्स को ऐसा लगता था कि नसीरुद्दीन शाह ही इस रोल को निभा सकत हैं. इसी के चलते उन्हें ये किरदार ऑफर किया गया था. इसी वजह से फिल्म के मेकर्स नसीरुद्दीन शाह का ऑडिशन लेना चाहते थे, लेकिन बॉलीवुड के इस दिग्गज को इस फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं लगी. इसी के चलते नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म के मेकर्स को ऑडिशन देने से इनकार कर दिया था.


माइकल गैंबोन ने निभाया वो किरदार


नसीरुद्दीन शाह इनकार करने के बाद 'एल्बस डंबलडोर' का रोल माइकल गैंबोन को ऑफर हुआ. इस हॉलीवुड एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इस रोल को यादगार बनाने में कोई भी कमी नहीं रखी. माइकल गैंबोन को पहली बार 'हैरी पॉटर एंड प्रिजनर ऑफ अज्काबान' मे देखा गया था.


यहां देखे फिल्म


'हैरी पॉटर एंड प्रिजनर ऑफ अज्काबान (Harry Potter and the Prisoner of Azkaban)' का मजा ओटीटी (OTT) व्यूअर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ले सकते हैं.


'गोलमाल' से लेकर 'पार्टनर' तक... ओटीटी पर ये रही बेस्ट कॉमेडी मूवीज, देखकर हो जाएंगे लोट पोट