Aspirants के कलेक्टर साहब को नहीं थी ये उम्मीद, आने वाले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा
Naveen Kasturia: 'पिचर्स सीजन वन' में बहुत ही शानदार काम करने वाले नवीन कस्तूरिया ने 'पिचर्स सीजन 2' को लेकर एक दुलचस्प खुलासा कर दिया है.
![Aspirants के कलेक्टर साहब को नहीं थी ये उम्मीद, आने वाले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा Naveen Kasturia 2 Says He lost the hope of Pitchers Season 2 Read full Report Aspirants के कलेक्टर साहब को नहीं थी ये उम्मीद, आने वाले शो को लेकर किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/9923b422bbacedd5671ea54ae8f3666c1671623781075462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naveen Kasturia Talk About Pitchers 2: कोविड (Covid) महामारी के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एंटेरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) में धूम मचाकर रख दी है और इसी के बाद ओटीटी (OTT) पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हुई हैं. आज से सात साल पहले जब 'पिचर्स (Pitchers)' दर्शकों के सामने आई थी तो ओटीटी का इतना क्रेज नहीं था. हालांकी, 2015 में 'पिचर्स सीजन वन' धमाल मचाने में कोई कमी नहीं रखी और अब जबकि 'पिचर्स सीजन 2' दर्शकों के लिए रिलीज होने के लिए तैयार है तो इस सीजन में मुख्य किरदार निभाने वाले नवीन कस्तूरिया ने दूसरे सीजन को लेकर खुलासा किया है.
नवीन कस्तूरिया का खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब 'पिचर्स सीरीज' में काम करन वाले नवीन कस्तूरिया से 'पिचर्स सीजन 2' के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर सच कहूं तो मैं इसके दूसरे सीजन बनने की उम्मीद को पूरी तरह से खो चुका था. काफी लंबे वक्त से मैं इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहा था और उसी वक्त फिर मैंने ये मान लिया था कि शायद अब इसका दूसरा सीजन बने ही न लेकिन उसी के बाद एक दम से 'पिचर्स सीजन 2' पर काम होनो शुरु हो गया और मैं ये सोच रहा था कि क्या ये सच है."
इस दिन होगा रिलीज
आपको बता दें कि 'पिचर्स (Pitchers)' में नवीन कस्तूरिया ने एक बहुत ही खास रोल निभाया था और इस बार भी दूसरे सीजन में वो एक बहुत ही शानदार रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. 'पिचर्स सीजन 2' दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर 23 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा. नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia) के साथ इसमें जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar), अभय महाजन (Abhay Mahajan), अरुनभ कुमार (Arunabh Kumar) और आकांक्षा ठाकुर (Aakanksha Thakur) के साथ कई और कलाकार मुख्य रोल करते हुए दिखेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)