Pitchers 2 Trailer: टीवीएफ की वेब सीरीज पिचर्स (Pitchers) सात साल पहले रिलीज हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद आई. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन यानी 'पिचर्स 2' (Pitchers 2) आ रहा है. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीजन 2 में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी, रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर, गोपाल दत्त और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस सीरीज के पहले सीजन के बाद फैंस बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. 


'पिचर्स' के पहले सीजन में दिखी ये कहानी
'पिचर्स' का पहला सीजन चार दोस्तों के बारे में है, जो अपनी नौकरी छोड़ देते हैं और फिर एक साथ मिलकर एक कंपनी शुरू करते हैं. वहीं, सीजन 2 कंपनी को आगे बढ़ाने और स्टार्ट-अप की इस गला काटने वाली दुनिया में जिंदा रहने के बारे में है. इस सीरीज का निर्देशन वैभव बंधू ने किया है. 5 एपिसोड की वेब सीरीज 'पिचर्स 2', 23 दिसंबर, 2022 से जी5 पर स्ट्रीम होंगी.


यहां पर देखें 'पिचर्स' 2 का ट्रेलर



क्या है 'पिचर्स 2' ट्रेलर में?
वेब सीरीज पिचर्स 2 के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि नवीन, योगी और सौरभ की टेक कंपनी PRAGATI.AI को शुरू हुए ढाई साल हो चुके हैं. 'पिचर्स' अब 25 लोगों की टीम के रूप में विकसित हो गई है और ऐसे निवेशकों की तलाश कर रहे हैं, जो उनके स्टार्ट-अप को अगले स्तर पर ले जाने में मदद करें, लेकिन बड़े सपनों के साथ बड़ी जिम्मेदारियां और चुनौतियां भी साथ आती हैं, तो क्या पिचर्स स्टार्ट-अप्स की इस गला काटने वाली दुनिया से बच पाएंगे? 'पिचर्स 2' बिजनेसमैन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बयां करती है. ट्रेलर से साफ है कि 'पिचर्स 2' में मजेदार वन-लाइनर्स, स्टार्टअप की रियल दुनिया और दोस्तों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलने वाली है. 


डायरेक्टर वैभव बंधू (Vaibhav Bundhoo) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 'पिचर्स 2' (Pitchers 2) में लोगों को इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा. उन्होंने लोगों का दिल एक बार फिर जीतने के लिए इस वेब सीरीज को बनाने में खूब मेहनत की है, जो दर्शकों को जरूरत पसंद आएगी.


यह भी पढ़ें-  Kaun Banega Crorepati 14: बंद होने की कगार पर 'केबीसी', Big B ने कहा- अलविदा कहना थोड़ा अजीब है