Nawazuddin Siddiqui Birthday Wish For Daughter: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के तमाम सितारे अपनी फिल्मी लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेटी शोरा (Shora Siddiqui) सिद्दीकी के लिए खास पोस्ट लिखी.
नवाजुद्दीन ने बेटी को किया बर्थडे विश
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी ने हाल ही में अपने बर्थडे को सेलिब्रेट किया है. एक्टर ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए उनकी एक वीडियो स्लाइड को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'हैपियस्ट बर्थडे माय लव' इसके साथ नवाजुद्दीन ने दिल की इमोजी भी कैप्शन के साथ शेयर की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शेयर वीडियो स्लाइल में उनकी बेटी शोरा की बचपन से लेकर अब तक कई बहुत प्यारी फोटोज हैं.
बेटी के साथ किए गए स्पॉट
इसके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी बेटी शोरा सिद्दीकी के साथ भी स्पॉट किया गया. एक्टर के बेटी के साथ वीडियो को एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन अपनी ब्लैक ड्रेस में बेटी के कंधे पर हाथ रखे हुए चलते दिख रहे हैं. बेटी के साथ होने पर एक्टर की खुशी को साफतौर पर देखा जा सकता है. इसके अलावा शोरा भी अपने पिता के साथ काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट
नवाजुद्दी सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हैं. अब इसके बाद नवाज अपनी आने वाली फिल्म 'हड्डी (Haddi)' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं और उनकी इस फिल्म को साल 2023 में दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.