The Top Villains Of OTT Platform: स्टोरी (Story), फिल्म (Film) या फिर सीरीज (Web Series) में अगर सबसे मजबूत कोई कैरेक्टर होता है तो वो विलेन का ही होता है. विलेन के रोल की ये खासियत होती है कि जब तक वो रहता है तब तक स्टोरी चलती है और जैसी ही विलेन मरा उसी वक्त कहानी भी खत्म हो जाती है. जैसे 'मिस्टर इंडिया (Mr.India)' में 'मुगैम्बों' के मरते ही फिल्म खत्म हो जाती है. फिल्मों की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी विलेन का बहुत क्रेज है. ओटीटी पर कुछ एक्टर्स (Actors) मे बहुत ही बेहतरीन अंदाज में खलनायक (Villain) का रोल निभाया है.
नवाजुद्दी सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
नवाजुद्दी सिद्दीकी ने अपने करियर में जो भी रोल किया उसे अपनी कालजयी एक्टिंग से अमर कर दिया. इसी तरह एक्टर नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई 'सेक्रेड गेम्स' में उन्होंने जब माफिय गणेश गाएतोंडे का रोल किया तो दर्शक उनके खलनायक अवतार को देखकर मंत्र मुग्ध हो गए. खास तौर से उनका बोला गया संवाद 'कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं ही भगवान हूं.'
दिव्येंदु (Divyenndu)
अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'मिर्जापुर' को दर्शकों का अपार प्यार मिला. इसके साथ इस सीरीज में जिस कैरेक्टर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां लूटी वो दिव्येंदू के द्वारा निभाया गया सीरीज के मेन विलेन 'मुन्ना त्रिपाठी' का रोल है. 'मुन्ना त्रिपाठी' के रोल को दिव्येंदु ने इस तरह से निभाया कि वो आजतक सभी की याद में एकदम ताजा है.
अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee)
'पाताल लोक सीजन वन' में अभिषेक बैनर्जी के द्वारा किए गए 'हथौड़ा त्यागी' के रोल को तो भुलाया ही नहीं जा सकता है. अभिषेक बैनर्जी ने इस सीरीज में बिना बोले ही दर्शकों के अंदर डर को पैदा करने में सफल रहे. अभिषेक बैनर्जी के शानदार काम का मजा फैंस अमेजान प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni)
ओटीटी (OTT) पर खलनायक का रोल करने में एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी पीछे नहीं रही है. एक्ट्रेस ने 'द फैमिली मैन सीजन 2 (The Family Man Season 2)' में 'राजी' का रोल निभाकर दर्शको का दिल जीत लिया था. इस सीरीज को अमेजान प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखा जा सकता है.
पूरे सात सालों के बाद डाएरेक्टर की कुर्सी पर बैठेंगे Karan Johar, वीडियो शेयर कर खुद किया खुलासा