Nawazuddin Siddiqui About Sacred Games: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) को बॉलीवुड का एक बेहद ही उम्दा अभिनेता माना जाता है. उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में एक से बढकर एक कई हिट फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है. उन्हीं में एक नाम ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) का भी है, जो एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है.
ये क्राइम थ्रिलर सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस सीरीज से एक अलग ही लोकप्रीयता हासिल हुई है. हालांकि अब नवाज ने इस बात का खुलासा किया है कि जब पहली बार इस सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें अप्रोच किया था तो उन्होंने इस सीरीज के ऑफर को मना कर दिया था.
इस वजह से नवाजुद्दीन ने ठुकरा दिया था ऑफर
इस बात का खुलासा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2022 में किया है. उन्होंने कहा, “जब मुझे पहली बार सेक्रेड गेम्स के लिए अप्रोच किया गया था तो मैंने इसे करने से मना कर दिया था. मेरी सोच ये थी कि ये एक टीवी सीरीज है और मुझे ओटीटी के बारे में कम जानकारी थी. हम लोग कहा कहते थे कि ये ओटीटी क्या है? वेब सीरीज कौन करता है? ”
आगे उन्होंने कहा है कि उन्हें बताया गया था कि इस सीरीज को एक बार में 190 देशों में लॉन्च और स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि ये सुनने के बाद भी उन्हें इसमें इंटेरेस्ट नहीं आया था.
अनुराग ने इस तरह किया था नवाज को राज़ी
इस दौरान नवाज़ ने ये भी कहा कि उनके मना करने के बाद भी अनुराग ने हार नहीं मानी थी और उन्हें इस सीरीज के लिए राज़ी कर लिया था. नवाज ने कहा, “उन्होंने (अनुराग) मुझे एक नक्शा दिखाया था, जिसमें उन्होंने 190 देशों में रोशनी की ओर इशारा किया और कहा, 'ये देखो, ये जितनी भी लोकेशन पर लाइट जल रही है न वहां पे ये सीरीज दिखाई जाएगी’, जिसके बाद मैं इस सीरीज को करने को तैयार हुआ था.”
यह भी पढ़ें-
KBC 14: पत्नी जया बच्चन के सोने के बाद टीवी देख पाते हैं Amitabh Bachchan? जानें बिग बी ने क्या कहा