Neena Gupta and Sunita Rajwar: एक्ट्रेस नीना गुप्ता और सुनीता राजवर इन दिनों वेब सीरीज पंचायत 3 में नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस फेम और सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. स्क्रीन पर भले ही नीना और सुनीता में लड़ाई-झगड़े देखने को मिले हों, लेकिन रियल लाइफ में दोनों अच्छी दोस्त हैं. अब नीना ने बताया कि एक बार सुनीता से उन्हें जलन हो गई थी.
नीना ने बताया कि उन्हें एक रोल के लिए प्रोड्यूसर ने अप्रोच किया था और उसी रोल के लिए सुनीता को भी अप्रोच किया था. नीना को वो रोल नहीं मिला था.
नीना गुप्ता को हुई थी जलन
नीना गुप्ता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मैं सोचती थी कि मेकर्स ने हम दोनों से कनेक्ट क्यों किया, अगर वो मुझे कास्ट ही नहीं करना चाहते थे तो. सुनीता और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हम एक दूसरे से बहुत अलग दिखते हैं. कोई हम दोनों को एक रोल के लिए कैसे अप्रोच कर सकता है? हम दोनों में कोई सिमिलैरिटी ही नहीं है.'
आगे उन्होंने कहा, 'इससे मुझे थोड़ी जलन हुई थी. मुझे जलन हुई जब मेरे दोस्त को वो रोल मिला और मुझे नहीं. लेकिन मैं इसे अच्छे तरीके से लेती हूं.'
पंचायत 3 की बात करें तो इसमें नीना गुप्ता प्रधान मंजू देवी के रोल में हैं. वहीं सुनीता फुलेरा की अगली प्रधान बनना चाहती हैं. सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस सीरीज के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
एक्ट्रेसेस का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर नीना गुप्ता लगातार काम कर रही हैं. उन्हें फिल्म कागज 2 में देखा गया. नीना अब मलयालम सीरीज 1000 Babies में दिखेंगी. वहीं सुनीता की बात करें तो उन्हें कुछ पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. यहां उनके लुक की काफी तारीफ हुई थी. सुनीता ने छोटे छोटे रोल्स करके इंडस्ट्री में पहचान बनाई. पंचायत ने उनके करियर को ऊंचाई पर पहुंचाया. अब वो गुल्लक 4 में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Anurag Kashyap के क्रिप्टिक पोस्ट पर यूजर्स क्यों लिख रहे- 'कब खौलेगा रे तेरा खून', जानिए क्या है मामला