Panchayat Season 3: अमेजॉन प्राइम वीडियो की बेस्ट वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' को सबसे ज्यादा सराहा गया. साफ-सुथरे कंटेंट के साथ ये वेब सीरीज हर किसी के दिल में बस गई. अब पंचायत सीजन 3 आने वाली 28 मई से अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम करने लगेगी. उससे पहले 'पंचायत' के फुलेरा में सचिव जी के लिए एक वैकेंसी निकली है. नीना गुप्ता ने वैकेंसी का पोस्टर शेयर किया है जो काफी मजेदार है.
'पंचायत 3' में अभिषेक त्रिपाठी नाम के सचिव जी का रोल एक्टर जितेंद्र कुमार निभाते हैं. नीना गुप्ता ने एक पोस्टर के जरिए बताया है कि नये सचिव जी की तलाश है और उन्होंने क्या-क्या लिखा है चलिए आपको बताते हैं.
'पंचायत 3' में सचिव जी के लिए निकली है वैकेंसी
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'गली गली में शोर है, फुलेरा को नए सचिव की खोज है. अपना सीवी फुलेरा सचिव पोजिशन के लिए भेजें. वैकेंसी ओपेन है.'
शेयर किए गए पोस्टर पर लिखा है कि 'वैकेंसी फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. पंचायत, क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव? भेजिए अपना सीवी.' ये पोस्टर काफी मजेदार है और इसमें सचिव जी की कुर्सी भी नजर आ रही है. अब ये माजरा क्या है ये आने वाले समय में पता चलेगा. वैसे 'पंचायत' वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी का रोल प्ले किया है जिनके काम को खूब सराहा गया.
अब 'पंचायत' मेकर्स की ये क्या रणनीति है इसका खुलासा तो मेकर्स खुद ही करेंगे. आगे की जानकारी के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. फिलहाल 17 मई को 'पंचायत 3 ट्रेलर' रिलीज किया जाएगा और ये रिलीज के लगभग 10 दिन पहले आ रहा है. फैंस को इसके ट्रेलर और पूरी सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.