Netflix Crime Thriller Web Series: मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्में और वेब सीरीज देखना भला किसी को पसंद नहीं हैं. सिनेमाघरों के अलावा नेटफ्लिक्स पर भी फैंस लेटेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स पहले से ही काफी शानदार क्राइम बेस्ड सीरीज और फिल्मों को बना चुका है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप-5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट. जिन्हें देखने से आपका फुल पैसा वसूल होगा. 


क्राइम स्टोरी- इंडिया डिटेक्टिव (Crime Stories-India Detectives)


ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की शानदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'क्राइम स्टोरी-इंडिया डिटेक्टिव' बेंगलुरू पुलिस की जांबाजी की कहानी को दर्शाती है. इस सीरीज में बेंगलुरू पुलिस चार अलग-अलग अपराध को अंजाम देने वालें अपराधियों की धरपकड़ करती नजर आएगी. इस सीरीज में चार क्राइम की कहानी दिखाई गई हैं,  जिनमें 3 मर्डर और 1 बच्चे की किडनैप का अपराध शामिल है. 


दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)


बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शेफाली शर्मा की सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शुमार है. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. पहले सीजन में निर्भया केस और दूसरे कच्छा बनियान गिरोह की अपराध की दास्तां को दर्शाया गया है. 


इंडियन प्रिडेटर (Indian Predator)


क्राइम की दुनिया के खूखांर सीरियल किलर चंद्रकांत झा की खौफनाक कहानी को नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'इंडियन प्रिडेटर' में दिखाया गया है. इस सीरीज में ये दिखाया गया है कि कैसे एक सीरियल किलर अधकटी लाशों को दिल्ली पुलिस को भेजता और उन्हें पकड़ने का चैलेंज करता है. हालांकि दिलचस्प ये है कि पुलिस इस अपराधी को किस तरीके से पकड़ने में सफल भी रहती है. 


'हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ' (House Of Secrets-The Burari Deaths)


1 जुलाई साल 2018  में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक ही परिवार के 11 लोगों ने सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी और दिल्ली पुलिस को एक रहस्यमय क्राइम को सुलझाने की चुनौती थी. इस मसले पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हाउस ऑफ सीक्रेट्स- द बुराड़ी डेथ' आपको भी जरूर देखने चाहिए. 


सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)


सुपरस्टार सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मशहूर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. इस सीरीज के दोनों ही सीजन ने फैंस का दिल जीता है और क्राइम की दुनिया की इस अनोखी कहानी ने हर किसी को प्रभावित किया है. ऐसे में अगर आप भी क्राइम थ्रिलर देखने को शौक रखते हैं तो इस सीरीज को देखना बिल्कुल भी न भूलें.


यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'