Netflix February 2023 Release: फरवरी महीना अब बस शुरू होने वाला है. इस मंथ में नेटफ्लिक्स पर क्या कुछ रिलीज होने वाला है, उसका भी आप बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. कई फिल्में और सीरीज की लिस्ट हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो फरवरी महीने मे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने का रही हैं. तो कहीं मिस ना हो जाएं इनमें से कुछ भी, इसके लिए नोट कर लें इसकी तारीख.
गुंथर मिलियन
'गुंथर मिलियन' (Gunther’s Millions) एक ऐसे कुत्ते की कहानी है, जो बेहद अमीर है. इस कुत्ते के पास संपत्ति और पैसा उसके मालिक की वजह से आई है, जो मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी को गुंथर के नाम कर जाता है. इस सीरीज में आपको कॉमेडी के साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा. 1 फरवरी को ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
फ्रीरिज
'फ्रीरिज' (Freeridge) एक ऐसे यंगस्टर्स की कहानी है जिसके पास सुपर नेचुरल पावर है, जो एक शापित बॉक्स खरीदते हैं. उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. ये सीरीज 2 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
क्लास
'क्लास' सीरीज में तीन मिडिल क्लास परिवार के बच्चों के बारे में दिखाया गया है जिनका एडमिशन दिल्ली के एक पॉश इंटरनेशनल स्कूल में होता है? इसमें उनके जिंदगी में आ रहे बदलाव को दिखाया जा रहा है. ये वेब सीरीज़ 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
ट्रू स्परिट
'ट्रू स्परिट' (True Spirit) एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है. 'ट्रू स्पिरिट' का निर्माण डेबरा मार्टिन चेज़ द्वारा मार्टिन चेज़ प्रोडक्शन और एंड्रयू फ्रेज़र के लिए किया गया है. ये 3 फरवरी को स्ट्रीम हो रही है.
विनलैंड सागा सीजन 2
ये एनिमेटेड फिल्म है, जिसका ये दूसरा सीजन है. दूसरे सीजन में भी आपको कई सारे एपिसोड देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म 6 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
बिल रसेल: लीजेंड
केल्टिक्स लीजेंड और नागरिक अधिकार आइकन बिल रसेल पर ये फिल्म बनी है जो 8 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म बिल रसेल के आखिरी इंटरव्यू पर आधारित बताई जा रही है और उसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है.
माई डैड द बाउंटी हंटर सीजन 1
'माई डैड द बाउंटी हंटर' भी कार्टून सीरीज है, जिसका ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का निर्देशन अकादमी पुरस्कार विजेता एवरेट डाउनिंग ने किया है. ये 9 फरवरी को रिलीज होगी.
लव टू हेट यू
'लव टू हेट यू' ये रोमांटिक ड्रामा कोरियन सीरीज है जिसमें प्यार और धोखे की कहानी को दिखाया गया है. ये 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.