Netflix Gets Legal Notice: पॉपुलर शो द बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड को लेकर राजनीतिक विश्लेषक मिथुन विजय कुमार से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से शो को हटाने की मांग की है. मिथुन विजय कुमार का कहना है कि शो में जिस तरह से माधुरी दीक्षित पर कमेंट किया है, वो बेहद अपमानजनक है. उन्होंने शो के कंटेंट पर सेक्सिज्म और महिलाओं के प्रति द्वेष को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है.


क्या है पूरा मामला? 


दरअसल, बिग बैंग थ्योरी शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में जिम पारसंस ने शेल्डम कूपर का रोल निभाया है, जो माधुरी दीक्षित के साथ ऐश्वर्या राय की तुलना करता है. एपिसोड के एक सीन में वह ऐश्वर्या को गरीब लोगों की माधुरी दीक्षित कहता है, तो राज बुरा मान जाता है और वह कहता है कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित 'लेपरस प्रोस्टिट्यूट' हैं.






नेटफ्लिक्स पर होगी कानूनी कार्रवाई


एपिसोड के इस इस सीन का जिक्र करते हुए मिथुन विजय कुमार ने कहा कि अगर इस मामले में उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता है या फिर नोटिस में की गई मांगों का पालन नहीं किया जाता है, तो वह नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


शिकायतकर्ता ने कही ये बात


मिथुन विजय कुमार ने अपने एक बयान में कहा, 'नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों को अपने काम के प्रति जवाबदेह होना जरूरी है कि वह उन समुदायों के सांस्कृतिक मूल्यों और भावनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, जिन्हें वे सर्विस दे रहे हैं. मेरा मानना है कि स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर परोसी जाने वाली सामग्री पर ध्यान दें.'


'यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि उनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली सामग्री में अपमानजनक या आपत्तिजनक कॉन्टेंट ना हो. मैं नेटफ्लिक्स के शो बिग बैंग थ्योरी में अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल से बहुत आहत हूं. इस शब्द का इस्तेमाल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के संदर्भ में किया गया था और यह न केवल अपमानजनक है बल्कि बहुत आहत करने वाला था.'


यह भी पढ़ें-Akshaye Khanna Birthday: तीन-तीन बार दिल लगाया, फिर भी अकेले हैं अक्षय खन्ना, जानें शादी नहीं करने का राज