Netflix 2022 Upcoming Web series And Movies: ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म का क्रेज दर्शकों में तेजी से बढ़ता जा रहा है. सिनेमाघरों के बजाय लोग इन दिनों ओटीटी पर फिल्में देखना काफी पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग तरह के कंटेंट यहां पर देखने को मिलते हैं, वहीं कई छोटे कलाकारों को भी इस प्लेटफॉर्म ने दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर कर दिया. दिवाली के मौके पर जहां खूब फिल्में रिलीज होती हैं तो वहीं इस त्योहार पर नेटफ्लिक्स ने भी अपने दर्शकों को खास तोहफा दिया है. नेटफ्लिक्स ने दिवाली से पहले कई फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर रिलीज कर दिया है, तो चलिए यहां देखते हैं उनकी पूरी लिस्ट.
‘गंस एंड गुलाब':
‘गंस एंड गुलाब' नेटफ्लिक्स की सीरीज जिसका निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने किया है. इस सीरीज में 90 के दशक के क्राइम को दिखाया गया है. इसमें राजकुमार राव और दुलकर सलमान नजर आएंगे.
बियॉन्ड द फेयरी टेल:
दक्षिण फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस नयनतारा ने हाल ही में विग्नेश शिवन संग शादी रचाई थी. इस कपल की शादी काफी सुर्खियों में रही. इनकी शादी पर नेटफ्लिक्स एक सीरीज लेकर आ रहा है. इस सीरीज का नाम 'नयनतारा- बियॉन्ड द फेयरी टेल' है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
'चोर निकल के भागा':
यामी गौतम, सनी कौशल और शरद केलकर की फिल्म 'चोर निकल के भागा' में फ्लाइट हाइजैक की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म का भी दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.
कटहल:
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का फैंस को इंतजार है. सान्या इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी. जानकारी के मुताबिक ये एक महिला केंद्रित फिल्म है जिसकी कहानी एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है.
मोनिका, ओह माय डार्लिंग:
राजकुमार राव, राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी की फिल्म 'मोनिका, ओह माय डार्लिंग' एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया गया है.
खुफिया:
फिल्म निर्माता-निर्देशक-लेखक विशाल भारद्वाज आगामी फिल्म 'खुफिया' में 'मकबूल' और 'हैदर' में मुख्य भूमिकाएं निभाने वाली तब्बू के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. यह फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण द्वारा लिखे गए उपन्यास 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है.
राणा नायडू:
बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'राणा नायडू' लोकप्रिय अमेरिकी टीवी श्रृंखला रे डोनोवन का एक भारतीय रूपांतरण होगी. करण अंशुमान निर्देशित इस सीरीज में पहली बार वेंटेकेश दग्गुबाती और उनके भतीजे राणा दग्गुबाती स्क्रीन शेयर करेंगे.
कैट:
रणदीप हुड्डा 'कैट' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. 'कैट' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसकी कहानी पंजाब के पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें रणदीप अंडरकवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे.
स्कूप:
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'स्कूप' का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. स्कूप जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की किताब बिहाइंड द बार्स इन बायकुला- माई डेज इन प्रिजन पर आधारित है. इसमें करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं.
सूप:
मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म 'सूप' सस्पेंस से भरपूर है मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म में एक्ट्रेस कोंकणा सेन (Konkona Sen) भी मौजूद हैं. फिल्म 'सूप' को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Video: बेहद बिंदास लुक में कसीनो पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, मुन्नी बदनाम पर डांस कर लूट ली महफिल