Netflix Replied Sohum Shah: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सोहम शाह की साल 2018 में आई फिल्म 'तुम्बाड' दोबारा रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की एक बार फिर से चर्चा हो रही है. इसी कीच सोहम शाह एक नई वजह के चलते भी सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्टर ने हिट कोरियाई वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' पर अपनी फिल्म 'लक' की नकल का आरोप लगाया था.


सोहम शाह की फिल्म 'लाक' साल 2009 में रिलीज हुई थी. सोहम के मुताबिक उनकी इस फिल्म की कॉपी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्क्विड गेम ने की थी. ये सीरीज साल 2021 में आई थी. हलांकि सोहम के आरोपों को नेटफ्लिक्स ने खारिज करते हुए इन्हें बेबुनियाद बताया है.






सोहम के आरोपों पर क्या बोला नेटफ्लिक्स


सोहम शाह के आरोपों पर नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने जवाब दिया है. प्रवक्ता ने कहा कि, 'इस दावे में कोई दम नहीं है. स्क्विड गेम ह्वांग डोंग ह्युक द्वारा बनाया और लिखा गया था और हम इस मामले का सख्ती से बचाव करने का इरादा रखते हैं.'


ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है 'स्क्विड गेम'


गौरतलब है कि ह्वांग डोंग ह्युक की सीरीज 'स्क्विड गेम' दुनियाभर में काफी पसंद की गई थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये सीरीज ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है.


इसकी सक्सेस को देखने के बाद मेकर्स ने इसके अगले सीजन को बनाने का फैसला लिया था. इस पर फिलहाल काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा.


सोहम की लाक में संजय दत्त-श्रुति हासन ने किया था काम


वहीं बात सोहम शाह की फिल्म 'लक' की करें तो उन्होंने इसका डायरेक्शन किया था. और ढिलिन मेहता ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अहम रोल संजय दत्त और श्रुति हासन ने निभाया था. एक्टर इमरान खान भी फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे.


25 जुलाई 2009 को फिल्म भारत के साथ ही यूके और यूएस में भी रिलीज हुई थी. लेकिन 'लक' को दर्शकों ने नकार दिया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 


यह भी पढ़ें: कौन थीं संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा, कई फिल्मों में किया काम, 32 की उम्र में मिली थी दर्दनाक मौत