'रोमांटिक सीन्स में उन्होंने मेरी हेल्प की' पाकिस्तानी एक्टर ने 'The Crown' एक्ट्रेस को लेकर कर दिया खुलासा
Humayun Saeed: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स मिर्जा-मलिक शो की धूम मची हुई है और शो के हालिया एपिसोड में हुमायू सईद ने आकर 'द क्राउन' के तजुर्बे को शेयर किया है.

Humayun Saeed Talks About Elizabeth Debicki: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री (Pakistani Film Industry) में हुमायू सईद एक बहुत बड़ा नाम माने जाते हैं. एक्टर (Actor) आए दिन अपने लुक्स, स्टाइल और अपने काम को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी के साथ हाल ही में हुमायूं सईद ने सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के 'मिर्जा-मलिक टॉक शो (Mirza-Malik Talk Show)' में बतौर गेस्ट शामिल हुए और इसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुए 'द क्राउन (The Crown)' के पांचवें सीजन में काम करने और एलिजाबेथ डेबिकी (Elizabeth Debicki) के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
हुमायूं सईद का खुलासा
हुमायूं सईद ने 'द क्राउन' सीरीज में काम करने के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि 'मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इस शानदार पीरियड ड्रामें में कास्ट किया जाएगा. इसके साथ मैं शो की शुरुआत में बहुत ज्यादा नर्वस था लेकिन मेरे साथ शो में राजकुमारी डायना का रोल करने वाली एलिजाबेथ डेबिकी ने मेरी काफी हिम्मत बढ़ाई.'
एलिजाबेथ डेबिकी को लेकर
हुमायूं सईद ने टॉक शो में द क्राउन की एक्ट्रेस एलिजाबेथ डेबिकी के बारे में बताते हुए कहा कि 'मुझे ये बात बहुत अच्छी तरह से याद है कि मैने इस बेहतरीन शो के चारों सीजन देखे हैं और जब मुझे पांचवें सीजन का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं खुशी के मारे काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गया था. इसके साथ जब मैं शो की एक्ट्रेस एलिजाबेथ डेबिकी से मिला तो अपने सामने खड़ी पूरे 6 फुट 3 इंच की लड़की को देखता ही रह गया. मैने उनसे बात की और वो एक बहुत ही शानदार एक्ट्रेस है. इसके साथ शो के कई रोमांटिक सीन्स में एक्ट्रेस ने मेरी हेल्प भी की.'
View this post on Instagram
इसके साथ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने हुमायूं सईद (Humayun Saeed) से कई और सवाल पूछे जिनका एक्टर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. शो में तीनों ने एक साथ मिलकर काफी एंजाय किया.
ये भी पढ़ें: कितने पढ़ें लिखे हैं ऋचा चड्ढा के पति और आपके 'गुड्डू भैया' अली फज़ल, ये रहीं डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

