Indian Shows On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. लोगों के बीच खासकर इंडियन शोज को लेकर को लेकर क्रेज रहता है. मगर कई शोज ऐसे होते हैं जो आप अपनी फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं क्योंकि उनमें गलत अभद्र भाषा और पार्शियली न्यूडिटी दिखाई जाती है. इस तरह के कई शोज हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इन सीरीज को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए रेटिंग दे दी जाती है. इन सीरीज को आप फैमिली टाइम में नहीं देख सकते हैं. अगर आप इस वीकेंड फैमिली के साथ कोई सीरीज देखने के प्लान बना रहे हैं तो पहले ही जान लीजिए आपको कौन-सी सीरीज नहीं देखनी है.


शी
क्राइम ड्रामा सीरीज शी में अदिति पोहनकर और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आए हैं. एक्ट्रेस ने इसमे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. एक मिशन के दौरान वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और कुछ ऐसे सीन्स भी दिखाए गए हैं जिन्हें आप सबके साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं.



लिटिल थिंग्स
लिटिल थिंग्स शो के तीन सीजन आ चुके हैं और इसके तीनों सीजन को काफी पसंद किया गया था. सीरीज में रोमांस के साथ डार्क कॉमेडी और इंटीमेंट सीन्स दिखाए गए हैं. जिसकी वजह से आप इसे अपने पेरेंट्स के साथ नहीं देख सकते हैं.



कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस शो को अच्छी रेटिंग मिली है. इस शो में कुछ टीनएजर्स की स्टोरी दिखाई है. इसमें दिखाया है कि कैसे वो अपनी कॉलेज लाइफ स्पेंड करते हैं और मैमोरी बनाते हैं. कॉलेज के ऊपर ये शो होने की वजह से इसमें गालियां और गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है.


पावा कढ़ाईगल
इस शो को नेटफ्लिक्स ने खुद 18+ रेटिंग दी है. इस रेटिंग के बाद आप खुद ही समझ गए होंगे कि इसे आपको परिवार के साथ नहीं बल्कि अकेले देखना है. इस शो में चार फिल्में दिखाई गई हैं. इसमें लव, प्राइड, रिलेशनशिप सभी के बारे में दिखाया गया है.



गर्ल्स हॉस्टल
ये शो डेंटल कॉलेज और उसके हॉस्टल के बारे में है. इसमें लड़कियों की हॉस्टल लाइफ के बारे में बताया गया है. इस शो के पहले एपिसोड का नाम ही द ब्रा कोड है. जिसे देखकर आ समझ गए होगे कि ये शो आपको अपने पेरेंट्स के साथ नहीं देखना है.


ये भी पढ़ें: Jailer Release Live: रजनीकांत की 'जेलर' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, क्या ओपनिंग डे पर तोड़ेगी कमाई के सारे रिकॉर्ड?