Netflix Weekly Top Trending Movies: हर बार की तरह इस बार की मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से हफ्ते की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट जारी हुई है. बीते समय में नेटफ्लिक्स पर कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनके नाम इस वीक की टॉप ट्रेंडिंग मूवी की लिस्ट में शामिल हैं. इस बीच इस सप्ताह नेटफ्लिक्स की टॉप-5 फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं. 


बुट्टा बुमा (Butta Bomma)


फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस वीक टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में पांचवे पायदान पर तेलुगू फिल्म बुट्टा बुमा का नाम शामिल है. इस फिल्म साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार सतीश वर्धन और दिव्या नागेश लीड लीड रोल में मौजूद हैं. जबकि इस फिल्म का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर आर दुर्गा प्रसाद ने किया है. बता दें कि बुट्टा बुमा मलयालम फिल्म कपेल्ला का तेलुगू रीमेक है.


इरट्टा (Iratta)


हाल ही में रिलीज हुई मलायालम फिल्म इरट्टा का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की टॉप ट्रेंडिंग मूवी की सूची में चौथे नंबर पर काबिज है. यह एक पुलिस प्रक्रिया पर बनी शानदार फिल्म है. जिसे एम जी कृष्णनन ने खुद लिखा और डायरेक्ट किया है. इस वीक इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया है. 


सर्कस (Cirkus)


बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म सर्कस भले ही सिनेमाघरों में फ्लॉप रही हो, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सर्कस जमकर धमाल मचा रही है. आलम ये है कि सर्कस इस वीक नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिग फिल्मों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. नेटफ्लिक्स पर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 




वी हैव ए घोस्ट (We Have A Ghost)


हॉलीवुड सुपरस्टार जेही दी एलो विंसटन और एनथनी मैकी स्टारर हॉरर फिल्म वी हैव ए घोस्ट भी इस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की गई, जिसके चलते ये फिल्म नेटफ्लिक्स की वीकली टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है. 


वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya)


साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार रवि तेजा और चिरंजीवी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वाल्टेयर वीरय्या नेटफ्लिक्स पर खूब धूम मचा रही है. यही कारण है जो वाल्टेयर वीरय्या इस वीक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग मूवीज के मामले में टॉप पर यानी नंबर 1 के पायदान पर काबिज है.


यह भी पढ़ें- Satish Kaushik Death News Live: कार में हार्टअटैक से सतीश कौशिक का निधन, दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम