New Telugu Movies: साउथ फिल्मों का बड़े पर्दे पर डंका बजता है. थिएटर्स में ये फिल्में करोड़ों रुपये कमाती हैं. वहीं जब से फिल्में ओटीटी पर आती हैं तो भी छा जाती हैं. ओटीटी पर हर हफ्ते कोई न कोई हिंदी फिल्में और सीरीज तो रिलीज हुआ ही करती हैं, जो कि धमाका करती हैं.


आज हम आपको कुछ तेलुगु फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. जानिए आप उनको कब और कहां देख सकते हैं. 


कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD)
'कल्कि 2898 एडी' के फैंस के लिए इंतजार खत्म हो गया है. फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. Greatanghra.com की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के ओटीटी राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो को मिल गए हैं. अब 'कल्कि 2898 एडी' 23 अगस्त, 2024 को स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. 



वीरांजनेयुलु विहार यात्रा (Veeranjaneyulu Vihara Yatra)
'वीरांजनेयुलु विहार यात्रा' एक शानदार कॉमेडी फिल्म है, जिसका प्रीमियर 14 अगस्त, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने वाला है. इस मच अवेटेड फिल्म में कॉमेडी और एक्साइटमेंट का मिक्सचर है. फिल्म में दिग्गज अभिनेता नरेश और चार्मिंग राग मयूर के अलावा तमाम कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट करने के लिए तैयार है. 


सत्यभामा (Satyabhama)
काजल अग्रवाल की 60वीं फिल्म 'सत्यभामा' सुमन चिक्कला की निर्देशित एक एंटरटेनमेंट थ्रिलर है. एसीपी सत्यभामा के रूप में वह एक गुमशुदा व्यक्ति के मामले की जांच करती हैं जांच के जरिए वह अंधेरे रहस्यों को सामने लाती है. फिल्म 1 अगस्त, 2024 को स्ट्रीम होने वाली है.


 



मनामे (Manamey)
2024 की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मनामे' का निर्देशन श्रीराम आदित्य ने किया है. ये फिल्म 2010 में आई अमेरिकी फिल्म 'लाइफ एज वी नो इट' का एडेप्टेशन है. शारवानंद और कृति शेट्टी की ये फिल्म उनके सफर को दिखाती है.



7 जून, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 21.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की था. ये फिल्म अगस्त 2024 में जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: अपने रिस्क पर देखें ये Horror Movies, नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम हो रही हैं स्ट्रीम