OTT 6 Months Report: ओटीटी पर इस साल बहुत सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं. कुछ को बहुत अच्छे रिव्यू और रेटिंग्स मिले हैं, तो वहीं कुछ सीरीज ज्यादा अच्छी नहीं रही हैं. लेकिन इसी बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर 2024 के छह महीने बीत चुके हैं और इस साल की अब तक की सबसे बेस्ट सीरीज है कौन सी, जिसे फैंस ने सबसे ज्यादा प्यार दिया हो. इसके अलावा ओटीटी शोज को लेकर भी यही सवाल है कि आखिर कौन सा शो अब तक बेस्ट रहा है. तो साल 2024 की पहली छमाही की ऑरमैक्स की रिपोर्ट आ गई है. तो चलिए जानते हैं. 


सबसे ज्यादा देखी गई पंचायत 3
ऑरमैक्स की मिड ईयर की ओटीटी रिपोर्ट के अनुसार प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत 3 अपनी पॉपुलरिटी और उम्मीदों पर खरी उतरी है. यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बन गई है. 28.2 मिलियन व्यूज हासिल करते हुए जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव के शो ने पिछले छह महीनों में रिलीज होने के बाद दूसरे शोज से काफी बढ़त हासिल की है. 




हीरामंडी भी लिस्ट में शामिल
इसके बाद फैंस ने संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज हीरामंडी को चुना है. इसे 20.3 मिलियन व्यूज मिले हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन मीम्स और ट्रोलिंग की वजह से यह शो इंटरनेट पर चर्चा में बना रहा. टॉप फाइव में पांच में बाकी के तीन शो रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स है जिसको 19.5 मिलियन और जितेंद्र कुमार के एक और शो कोटा फैक्ट्री सीजन 3 और द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3 और 4 भी शामिल हैं. 


टॉप पर रहा यह रियलिटी शो 
इस लिस्ट में ओटीटी पर आने वाले रियलिटी शोज भी शामिल हैं. ऑरमैक्स ने सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओटीटी शो की लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में अनिल कपूर के ओटीटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ने बाजी मार ली है. बिग बॉस ओटीटी 3 ने व्यूज के मामले में कपिल शर्मा के रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को पटखनी दे दी है. बिग बॉस ओटीटी 3 को 17.8 मिलियन, द ग्रेट इंडियन कपिल शो को 14.5 मिलियन वहीं शार्क टैंक इंडिया को 12.5 मिलियन की व्यूअरशिप मिली है.


यह भी पढ़ें: सोनाक्षी-जहीर से विराट-अनुष्का तक, जानें सेलेब्स का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन