भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं इन Web Series में, देखते समय न करें गलती से भी वॉल्यूम तेज
OTT intimate Scenes Web Series: 'ब्रिजर्टन सीजन 3' वेब सीरीज में 6 मिनट का लंबा इंटीमेट सीन है जिसपर चर्चा हो रही है. ऐसी ही कुछ और वेब सीरीज हैं जिनमें भर-भरकर इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं.
![भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं इन Web Series में, देखते समय न करें गलती से भी वॉल्यूम तेज Ott intimate Scenes Web Series bridgerton-3 obsession to the morning show full of steamiest scenes show भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं इन Web Series में, देखते समय न करें गलती से भी वॉल्यूम तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/4e8d6479955a9d8dfcd63ff8aadcf6f11722009250516950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Intimate Scenes Web Series: आज के दौर में ओटीटी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओटीटी पर बिना कट के फिल्मों को दिखाया जाता है और अगर वेब सीरीज हो तो बहुत कुछ ऐसा दिखाया जाता है जो किसी ने सोचा भी ना हो. आजकल ज्यादातर लोग ऐसे ही कंटेंट ढूंढते हैं और उन्हें इसी में मजा आता है.
वैसे तो ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में हैं लेकिन हम यहां नेटफ्लिक्स के उन 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएंगे जिनमें कुछ फिल्में हैं तो कुछ वेब सीरीज हैं. इन पांचों में आपको वो देखने को मिलेगा जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा.
नेटफ्लिक्स पर देखें इंटिमेट सीन वाली वेब सीरीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऐसे अनगिनत कंटेंट्स हैं जिन्हें आप अकेले में देखना ही पसंद करेंगे. उन्हें अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ भी देखा जा सकता है. तो चलिए आपको उन 5 वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो आपको हैरान कर देंगी.
'ब्रिजटर्न सीजन 3'
अगर आप नेटफ्लिक्स पर पीरियड ड्रामा सर्च कर रहे हैं तो 'ब्रिजटर्न सीजन 3' देख सकते हैं. ये हाल ही में रिलीज किया गया है और इसमें लगभग 6 मिनट का एक इंटिमेट सीन दिखाया गया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इस सीरीज को देखकर आपके दिल की धड़कनें बढ़ सकती हैं.
'द मॉर्निंग शो'
ये वेब सीरीज एप्पल टीवी पर उपलब्ध है. इसमें आप जेनिफर एनिस्टन और जॉन हैम के बीच कुछ ऐसे सीन देखेंगे जो शायद इससे पहले ओटीटी पर ना देखे हों. इस सीरीज को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
'ग्रिसेल्डा'
एक्ट्रेस सोफिया वार्गारा ने वेब सीरीज ग्रिसेल्डा में जबरदस्त रोल किया है. इसमें उनके कई अलग सीन हैं जो देखकर आप उनके दीवाने हो सकते हैं. इस सीरीज में सोफिया के लुक्स ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, इसलिए एक बार इसे देखना बनता है.
'सुपरसे*स'
नेटफ्लिक्स पर सबसे एडल्ट वेब सीरीज का नाम 'सुपरसे*स' है. ये रोक्को सेफ्रिडी की बायोपिक जैसी बनाई गई है और इसमें लीड रोल एलेसेंड्रो बोर्गी का है. इसमें आपको कई ऐसे सीन देखने को मिलेंगे जिन्हें शायद ही आपने कभी देखे हों.
'ऑब्सेशन'
नेटफ्लिक्स पर 'ऑब्सेशन' एक कमाल की सीरीज है. इसमें हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड आर्मिटेज और चार्ली मर्फी के बीच इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं जिन्हें एक बार अगर देख लिया शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'आज की रात' देखें Tamannaah Bhatia की ऐसी-ऐसी तस्वीरें, जो दिल धड़का देंगी, हर फोटो में दिखेगा अलग अंदाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)