OTT Movies: क्रिसमस पर देख सकते हैं ये बेस्ट फिल्में, ये खास दिन बन जाएगा और भी स्पेशल
OTT Movies: क्रिसमस आने वाला है और इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. लोगों ने क्रिसमस पर क्या करना है इसका प्लान अभी से बना लिया है. अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज ही जान लें लिस्ट.
OTT Christmas Movies: सर्दियों के साथ क्रिसमस का सीजन भी शुरू हो गया है. क्रिसमस आने वाला है और इसकी तैयारियों में लोग लगे हुए हैं. मार्केट में भी क्रिसमस को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. लोगों ने अपने क्रिसमस प्लान अभी से तैयार कर लिए हैं. अगर आप भी घर बैठकर क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप क्रिसमस पर अपनी फैमिली और पार्टनर के साथ देख सकते हैं. आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट के बारे में बताते हैं.
रेड वन
अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवान की रेड वन देख सकते हैं. इस फिल्म में क्रिसमस के मैजिक के साथ आपको एक्शन देखने को मिलेगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
क्लॉस
इस एनिमेशन फिल्म मं दोस्ती की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपका क्रिसमस और बेहतर बना देगी.
एलियन क्रिसमस
इस फिल्म में एलियन की कहानी दिखाई गई है.जिसे क्रिसमस की स्पिरिट के बारे में पता चलता है. ये फिल्म काफी मजेदार है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ए बॉय कॉल्ड क्रिसमस
ये एक यंग बॉय की कहानी है जो क्रिसमस के ऑरिजन को ढूंढता है. ये एक मैजिकल एडवेंचर फिल्म है जिसे देखकर आपको काफी मजा आने वाला है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फॉलिंग फॉर क्रिसमस
अगर आप क्रिसमस पर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. पार्टनर के साथ देखने के लिए ये फिल्म एकदम परफेक्ट है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फैमिली स्विच
फैमिली के साथ इस कॉमेडी फिल्म को आप देख सकते हैं. इस फिल्म में फैमिली साथ में हंसती है और उन्हें साथ रहने का लेसन सिखाया गया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Zakir Hussain Death: कब और कहां जाकिर हुसैन को किया जाएगा 'सुपुर्द-ए खाक़'? जानें यहां