OTT Platform Business: फिल्मों की जगह आज के समय में लोग वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं. वेब सीरीज में ऑडियन्स को अच्छा कंटेंट मिलता है जिन्हें देखने में भी मजा आता है. साथ ही कुछ हटकर भी होता है. इसी वजह से कई सीरीज के कितने सीजन आ जाते हैं. क्योंकि पहले सीजन से आखिरी सीजन तक लोग उससे बंधे रहते हैं. ये कनेक्शन ही है जो लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह खींचता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के लोग सब्सक्रिप्शन भी इसलिए लेते हैं ताकि वेब सीरीज के साथ फिल्में भी देख सकें. इस सब्स्क्रिप्शन की वजह से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को प्रॉफिट होता है. अब 2024 की क्वाटर 2 की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें एक बार फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है.


नेटफ्लिक्स पर हाल ही में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार रिलीज हुई थी. वहीं प्राइम वीडियो पर पंचायत 3 आई थीं. दोनों ही सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया. व्यूज इतने थे कि हर कोई चौंक रहा था मगर फिर भी ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म को उतना प्रॉफिट नहीं दे पाईं जितना डिज्नी प्लस हॉटस्टार को हुआ है.


कौन से नंबर ने किसने मारी बाजी
Binged.Com की रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार दूसरे क्वाटर में भी 3 प्रतिशत की लीड सो आगे चल रहा है. उनका क्लोज कॉम्प्टिशन एमेजान प्राइम वीडियो रहा है.  रिपोर्ट के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार पहले नंबर पर अपनी पोजीशन बनाए रखने में कामयाब साबित हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर प्राइम वीडियो और तीसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स ने जगह बनाई.


टॉप तीन प्लेटफार्मों के लिए मार्केट शेयर पर्सेंटेज 2024 की पहली तिमाही से दूसरी तिमाही तक स्टेबल रही है. डिज्नी+ हॉटस्टार की 26%, प्राइम वीडियो की 23% और नेटफ्लिक्स की 13% हिस्सेदारी है. जियो सिनेमा के शेयर में भी 1 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है वहीं जी5 1 पर्सेंट गिर गया है.


बता दें अगले क्वाटर तक भी इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो इनकी ग्रोथ में जरुर मदद करेंगी. अब देखना होगा अगले क्वाटर में कौन-सा ओटीटी प्लेटफॉर्म बाजी मारेगा.


ये भी पढ़ें: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं नागा चैतन्य, 150 करोड़ है नेटवर्थ, जानिए कितना कमाती हैं शोभिता धुलिपाला