OTT Release This Week: साल के पहले हफ्ते में मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, OTT पर रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज
OTT Release This Week: जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा से लेकर सस्पेंस से भरी कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. चलिए यहां लिस्ट चेक करते हैं.
OTT Release This Week (30th December To 5Th January): साल 2025 का आगाज हो चुका है और इस हफ्ते भी ओटीटी पर एंटरटनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. दरअसल हर वीक की तरह इस हफ्ते भी कई एक्साइटिंग वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. चलिए यहां जानते हैं साल के पहले हफ्ते में घर बैठे ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्मों और सीरीज को एंजॉय किया जा सकता है.
'जॉली ओ जिमखाना'
'जॉली ओ जिमखाना' एक तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म है. इस मूवी में प्रभु देवा और मैडोना सेबेस्टियन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में कॉमेडी के साथ जबरदस्त सस्पेंस भी है. इसे आईएमडीबी ने 10 में से 8.1 रेटिंग दी है, ये मूवी 30 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर रिलीज हो चुकी है.
'द रिग' सीजन 2
पॉपुलर एक्शन पैक्ड साइंस-फाई सीरीज 'द रिग' एक नए सीज़न के साथ वापस आ गई है. इस वेब शो में इयान ग्लेन, मार्टिन कॉम्पस्टन, मार्टिन कॉम्पस्टन, एमिली हैम्पशायर और केल्विन डेम्बा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये सीरीज 2 जनवरी, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इसे आईईएमडीबी ने 10 में से 5.8 रेटिंग दी है.
'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट'
इस हफ़्ते पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, हृदयु हारून और छाया कदम ने अहम रोल प्ले रिया है. 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी. इसे आईएमडीबी ने 10 में से 7.4 रेटिंग दी है.
'गुनाह' सीजन 2
'गुनाह' तुर्की सीरीज 'एज़ेल' का एडेप्टेशन है. इस शो में सुरभि ज्योति, गशमीर महाजनी और ज़ैन इबाद खान ने लीड रोल प्ले किया है. ये सीरीज प्यार, धोखा और बदले की कहानी पर बेस्ड है. 'गुनाह' सीजन 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 जनवरी 2025 को रिलीज होगा. इसे आईएमडीबी ने 10 में से 7 रेटिंग दी है.
'व्हेन द स्टार्स गॉसिप'
'व्हेन द स्टार्स गॉसिप' एक कोरियाई ड्रामा है. ये इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर बेस्ड है. शो में ली मिन-हो और गोंग ह्यो-जिन ने लीज रोल प्ले किया है. ये कोरियन ड्रामा रोमांस, कॉमेडी और रोमांच का ब्लेंड है. 'व्हेन द स्टार्स गॉसिप' 4 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar ने अपनी बहन संग रॉयल अंदाज में मनाया न्यू ईयर का जश्न, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक