OTT Release: 'बंदिश बैंडिट्स 2' से लेकर 'मिसमैच्ड 3' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा इन सीरीज का जलवा
OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साल के आखिरी महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये सीरीज आपके वीकेंड को मजेदार बना देंगी.
OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. जो वीकेंड पर लोग देखकर अपनी छुट्टी पर आराम कर लेते हैं. इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्में और ओटीटी पर धमाल मचाने वाली हैं. कुछ लव स्टोरी हैं तो कुछ थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
बंदिश बैंडिट्स अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है. इस सीरीज का पहला सीजन सुपरहिट साबित हुआ था. इसके पहले पार्ट में राधे और तमन्ना की कहानी दिखाई जो अपने परिवार के क्लासिकल म्यूजिक को आगे बढ़ाते हैं. अब दूसरे सीजन में पंडित जी के निधन के बाद राधे कैसे अपने घराने को बचाता है ये दिखाया जाएगा. इसमें राधे और तमन्ना का एक चैंपियनशिप में फेस ऑफ होने वाला है. ये सीरीज 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.
View this post on Instagram
कैरी ऑन
कैरी ऑन एक हाई-स्टेक थ्रिलर है जो क्रिसमस की पूर्व शाम पर एक व्यस्त हवाई अड्डे पर घटित होती है. कहानी एथन कोपेक (टेरॉन एगर्टन) पर आधारित है, जो एक युवा टीएसए एजेंट है, जो एक खतरनाक नैतिक दुविधा में फंस जाता है. ये 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
डिसपैच
मनोज बाजपेयी की डिसपैच एक क्राइम ड्रामा है. जिसमें अंडरवर्ल्ड की झलक दिखाई गई है. इस फिल्म में मनोज के साथ शहाना गोस्वामी और अर्चिता अग्रवाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 13 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.
मिसमैच्ड सीजन 3
13 दिसंबर को ओटीटी पर एक साथ कई चीजें रिलीज होने जा रही हैं. इसमें रोहित सराफ और प्राजक्त कोली की मिसमैच्ड का सीजन 3 भी हैं. इस सीरीज के पहले दो सीजन बहुत पसंद किए गए थे. अब तीसरा सीजन आ रहा है. जिसमें ऋषि और डिंपल के रिलेशनशिप का नया चैप्टर दिखाया जाएगा. ये सीरीज भी 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.
View this post on Instagram