इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तगड़ा डोज, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज
OTT Release This Weekend: मई के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इनमें मर्डर मिस्ट्री से लेकर कॉमेडी तक कई जॉनर देखने को मिलेंगे.
![इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तगड़ा डोज, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज OTT Release in may second Weekend movies and web series undekhi 3 murder in mahim Aadujeevitham Aavesham इस वीकेंड ओटीटी पर मिलेगा क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का तगड़ा डोज, रिलीज हो रहीं ये फिल्में और सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/3a59cb38ac347a55b73b1cd7644c94bb17153419499681014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Release This Weekend: आज के दौर में ओटीटी फिल्मों और सीरीज का बढ़िया माध्यम बन चुका है. जिस तरह से आज के दौर में लोगों का मोबाइल के बिना जीना मुश्किल है, कहीं न कहीं ओटीटी भी वही स्थान ले रहा है. मई के पहले हफ्ते में ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई थीं. जिन्होंने ओटीटी पर धूम मचा दी थी. वहीं अब इस वीकेंड पर भी बहुत सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
आवेशम
फहद फासिल की यह ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म आवेशम 9 मई को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. एक्शन-कॉमेडी फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन जीतू माधवन ने किया है. फहद फाजिल के अलावा फिल्म में आशीष विद्यार्थी, मंसूर अली खान और साजिन गोपू भी हैं.
आदुजीविथम
यह एक मलयालम फिल्म है जिसका निर्देशन ब्लेसी ने किया है. फिल्म बेन्यामिन के इसी नाम के 2008 के बेस्टसेलर नॉवेल पर आधारित है और केरल के एक अप्रवासी मजदूर नजीब मुहम्मद की असल कहानी को बयां करती है.
मदर ऑफ द ब्राइड
'मदर ऑफ द ब्राइड' हॉलीवुड फिल्म है. इसका निर्देशन मार्क वाटर्स ने किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म में ब्रुक शील्ड्स ने मां की मुख्य भूमिका निभाई है.
मर्डर इन माहिम
मर्डर इन माहिम की कहानी भी किताब पर आधारित है. राज आचार्य की ये सीरीज क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें आशुतोष राणा, विजय राज, शिवाजी साटम, शिवानी रघुवंशी आदि मुख्य भूमिका में हैं.
अंडर द ब्रिज
अंडर द ब्रिज सीरीज के हर हफ्ते नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. भारत में यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर 8 मई को रिलीज हो गई है. यह सीरीज भी मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है जहां कनाडा में एक 14 वर्षीय भारतीय लड़की जो कि एक पार्टी में जाने के बाद गायब हो जाती है. बाद में पता चलता है कि उसकी हत्या कर दी गई है.
अनदेखी 3
अनदेखी के पिछले दो सीजन के बाद अब इस सीरीज का तीसरा सीजन भी रिलीज हो गया है. अनदेखी की कहानी मनाली में शुरू होती है, जहां एक भयानक अपराध होता है. इस अपराध के बाद अपराधियों और न्याय मांगने वालों के बीच कहानी चलती है. सीरीज में वरुण बडोला, आंचल सिंह, हर्ष छाया, सूर्या शर्मा, शिवांगी सिंह आदि सितारे नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Heeramandi की साइमा कौन हैं? दिग्गज एक्ट्रेसस से ज्यादा इनके एक्टिंग की है चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)