OTT Release: इस वीकेंड घर बैठे देखें सस्पेंस से भरी ये फिल्में, आ जाएगा मजा
OTT Release: ओटीटी पर इस हफ्ते कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अगर आपको सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद हैं तो इस वीकेंड अपना बुक कर लीजिए और देख डालिए ये फिल्में.
![OTT Release: इस वीकेंड घर बैठे देखें सस्पेंस से भरी ये फिल्में, आ जाएगा मजा ott release suspense and thriller movies and web series netflix disney plus hotstar OTT Release: इस वीकेंड घर बैठे देखें सस्पेंस से भरी ये फिल्में, आ जाएगा मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/32008de325dca906b13bd09447b841591729232421639355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. कभी फिल्में तो कभी वेब सीरीज. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. किसी का जॉनर कॉमेडी तो किसी का सस्पेंस थ्रिलर होता है. इन्हें जब आप आराम से बैठकर देखते हैं तो मजा आ जाता है. अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद है तो इस वीकेंड को बुक कर लीजिए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी ही सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाने वाला है.
हेलबाउंड
नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज हेलबाउंड का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. ये सीरीज सस्पेंस से भरपूर है. ये सीरीज 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
1000 बेबीज
नीना गुप्ता ने एक बार फिर लोगों को अपनी शानदार एक्टिंग से इंप्रेस कर दिया है. उनकी फिल्म 1000 बेबीज आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को देखकर आप बहुत चौंकने वाले हैं. नीना गुप्ता के लुक से लेकर एक्टिंग तक सब शानदार है.
रीता सान्याल
अदा शर्मा एक बार फिर लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उनकी वेब सीरीज रीता सान्या डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. ये सीरीज भी काफी मजेदार है.
गो अहेड, ब्रदर
अगर सस्पेंस के साथ क्राइम सीरीज भी देखना पसंद है तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट है. इस सीरीज को देखने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा ये नेटफ्लिक्स पर आप 30 अक्टूबर को देख सकते हैं. ये सीरीज दिवाली वीकेंड को मस्त बनाने वाली है.
दृश्यम
अगर आपने अजय देवगन की दृश्यम अभी तक नहीं देखी है तो ये एक सही मौका है. इस वीकेंड पर ये सस्पेंस फिल्म देख सकते हैं. इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट साबित हुए थे. दृश्यम को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)