OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते व्यूअर्स को बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इसमें कई बड़े कलाकारों की फिल्में हैं. वहीं एक साइबर थ्रिलर भी फैंस को देखने को मिलने वाली है. इन फिल्मों को लेकर बज लोगों में बहुत बना हुआ था. जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही थी लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही थी. अब ये इंतजार खत्म हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन सी फिल्म और वेब सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.
द गोट
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम एक एक्शन-थ्रिलर तमिल फिल्म है. जिसमें थलापति विजय जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं. गोट में थलापति विजय के साथ प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन जयराम, स्नेहा लैला, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, पारवती नायक समेत कई कलाकार नजर आए हैं. ये फिल्म पहले सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. अब ये फिल्म 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
CTRL
CTRL के साइबर थ्रिलर फिल्म है जिसमें अनन्या पांडे और विहान समत लीड रोल में नजर आए हैं. अनन्या और विहान ने फिल्म में एक इंफ्लुएंसर कपल का किरदार निभाया है. फिल्म में जब विहान से धोखा मिलने के बाद अनन्या एआई को उसे उसकी जिंदगी से रिमूव करने के लिए कहती है तो उसके बाद क्या होता है ये बहुत इंटरेस्टिंग है. ये फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
द सिग्नेचर
द सिग्नेचर एक बुजुर्ग कपल की कहानी है जिनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब पत्नी की अचानक से तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है. उस कंडीशन में किस तरह से इमोशनल और फाइनेंशियल चैलेंज सामने आते हैं वो दिखाया गया है. ये फिल्म 4 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज हो गई है.
मनवत मर्डर्स
मनवत मर्डर्स एक मराठी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे आशीष अविनाश बेंद्र ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज भी 4 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज हुई है.
ये भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को नाक की सर्जरी करवाना पड़ गया था भारी, काम मिलना हो गया था मुश्किल