Panchayat 3 से द फर्स्ट ओमेन तक, वीकेंड को बनाएं मजेदार, OTT पर देख डालिए ये शानदार फिल्में और सीरीज
OTT Release This Weekend: यह वीकेंड काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते बहुत सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. चलिए आपको बताते हैं.
OTT Release This Weekend: ओटीटी पर इस हफ्ते देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या देखें. अगर आप इस भीषण गर्मी में घर से बाहर नहीं जाना चाह रहे हैं तो आपके लिए ओटीटी पर बहुत कुछ खास है. इस हफ्ते पंचायत सीजन 3 से लेकर डेढ़ बीघा जमीन तक कई सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं. चलिए जानते हैं
पंचायत सीजन 3
जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव समेत कई दिग्गज सितारों से सजी यह वेब सीरीज इस हफ्ते के शुरुआत में ही ओटीटी पर आ चुकी है. पिछले दोनों सीजन की तरह इस बार भी कहानी दिलचस्प है. तो आप अपनी लिस्ट में इस सीरीज को एक नंबर पर रख सकते हैं. पंचायत अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है.
डेढ़ बीघा जमीन
जियो सिनेमा पर प्रतीक गांधी की डेढ़ बीघा जमीन रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ खुशाली कुमार लीड रोल में हैं. इसकी कहानी उस आदमी की है, जिसकी जमीन पर एक सरकारी आदमी कब्जा कर लेता है, इसके बाद वह सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
एरिक
बेनेडिक्ट कंबरबैच की मुख्य भूमिका वाली एरिक नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. यह सीरीज एक ऐसे हताश पिता की कहानी है जो अपने 9 वर्षीय लापता बेटे को खोजने के लिए लड़ता रहता है.
जिम हेंसन आइडिया मैन
जिम हेंसन आइडिया मैन एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो जिम हेंसन की जिंदगी पर आधारित है. उनको मपेट मैन के नाम से जाना जाता था. यह डॉक्यूमेंट्री आपको एक ऐसे व्यक्ति के संघर्ष के बारे में बताएगी जो सफल जीवन जीने के लिए कड़ी मेहनत करता है.
द फर्स्ट ओमेन
अगर आप इस वीकेंड हॉरर फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो द फर्स्ट ओमेन आपके लिए एकदम बेहतरीन है. यह फिल्म 30 मई को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर आपको हॉरर फिल्म देखनी है तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक फिल्म की फीस 40 करोड़, लेकिन 9 साल से नहीं दी कोई हिट फिल्म, कौन है देश छोड़ने वाली यह एक्ट्रेस ?