New OTT Releases This Week: इन 5 ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 13 सीरीज-फिल्में, दीवाली का मजा होगा दोगुना, नोट कर लें तारीख
New OTT Releases This Week: इस दीवाली की लंबी छुट्टियों में एंटरटेनमेंट का भी लंबा इंतजाम हो चुका है. नेटफ्लिक्स, अमजेन, जियो सिनेमा सहित इन प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं 13 फिल्में सीरीज
New OTT Releases This Week: दीवाली की लंबी छुट्टियों में एंटरटेनमेंट का तड़का भी लंबा लगने वाला है. जहां एक ओर सिनेमाहॉल में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 आ रही हैं. तो वहीं ओटीटी ने भी दर्शकों के लिए इंतजाम कर रखा है.
आज हम आपको 28 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक की ओटीटी पर आ रही 13 सीरीज और फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपकी छुट्टियों को और भी मनोरंजक करने वाली हैं.
ये फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी 5 में देखने को मिलेंगी. यहां देखिए पूरी लिस्ट
1- समबडी समव्हेयर
ये कॉमेडी ड्रामा सीरीज 29 अक्टूबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है. इसमें सैम नाम की एक मिडिल एज वाली महिला की कहानी दिखाई गई है.
2- जोकर: फॉली अ ड्यू
हाल में ही रिलीज हुई वॉकिन फीनिक्स की फिल्म जोकर: फॉली अ ड्यू को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. बता दें कि ये फिल्म 2019 में आई ऑस्कर विनिंग फिल्म जोकर का सेकेंड पार्ट है. फिल्म में लेडी गागा भी हैं. इसे आप 30 अक्टूबर से देख पाएंगे.
3- टाइम कट
ये हॉरर-सस्पेंस फिल्म 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. ये फिल्म टाइम ट्रेवल पर आधारित साइंस फिक्शन है.
4- द लॉ अकॉर्डिंग टू लीडिया पोएट
ये इटैलियन सीरीज नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी इटली की पहली महिला वकील लीडिया पोएट की कहानी पर आधारित है.
5- द मैनहट्टन एलियन एबडक्शन
ये एक डॉक्युमेंट्री है, जो नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर को आ रही है. इसमें मैनहट्टन की उस महिला की कहानी बयां की गई है जो दावा करती है कि एलियन्स ने उसका अपहरण किया था.
6- द डिप्लोमैट-सीजन 2
हाइली क्रिटिकल अक्लेम्ड सीरीज द डिप्लोमैट का सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर से देखने को मिलेगी. ये सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिलर है.
7- विजर्ड्स बियॉन्ड बेवर्ली प्लेस
ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 अक्टूबर को आ रही है. सीरीज फैंटेसी वर्ल्ड और जादूगरों की कहानी दिखाती है.
8- थंगलान
चियां विक्रम की साउथ फिल्म थंगलान को आप नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर से देख पाएंगे. सच्ची घटनाओं पर आधारित ये पीरियड एक्शन थ्रिलर कुछ दिनों पहले ही सिनेमाहॉल में रिलीज हुई थी. फिल्म में मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में हैं.
9- मर्डर माइंडफुली
एक माफिया वकील की कहानी पर आधारित ये कमाल फिल्म 31 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
10- लब्बर पांथु
ये तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म आप 31 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली है.
11- निकोश छाया
ये बंगाली वेब सीरीज आप होईचोई पर 31 अक्टूबर से देख पाएंगे. इसमें चिरंजीत चक्रवर्ती, सुरंगना बंद्योपाध्याय और गौरव चक्रवर्ती, अनिंदिता बोस जैसे एक्टर्स हैं.
12- बार्बी मिस्ट्रीज: द ग्रेट हॉर्स चेज
ये एनिमेटेड सीरीज 1 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. इसे फैमिली और बच्चों के साथ भी एंजॉय किया जा सकता है. सीरीज की कहानी एक चोरी हुए घोड़े रहस्य को सुलझाने पर आधारित है.
13- मिथ्या: द डार्कर चैप्टर
हुमा कुरैशी की ये सीरीज आप जी 5 पर देख पाएंगे. सीरीज हुमा कुरैशी की इसी नाम से बनी बढ़िया ड्रामा सीरीज का सीक्वल है. इसे आप 1 नवंबर से देख पाएंगे.
सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3 का भी मिलेगा मजा
ऊपर बताई गई ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के अलावा, इस दीवाली दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी 1 नवंबर क सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन क्लैश होने वाला है. यानी दीवाली के मौके पर दर्शकों के पास ऑप्शन्स ही ऑप्शन्स हैं.
और पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद भी दोस्ती निभा रहे Salman Khan, हर रात करते हैं ये काम