Gangs of Wasseypur के 'रामाधीर सिंह' इन मूवीज को डायरेक्ट कर जीत चुके हैं व्यूअर्स का दिल, यहां हैं वो फिल्में
Tigmanshu Dhulia: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 'रामाधीर सिंह' अपने करियर में ओटीटी पर मौजूद 'पान सिंह तोमण' से लेकर 'हासिल' तक इन बेहतरीन मूवीज का डायरेक्शन भी कर चुके हैं.
Tigmanshu Dhulia Movies On OTT: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' में 'रामाधीर सिंह' के किरदार से दर्शकों के दिल में एक बहुत ही खास जगह बनाने वाले तिग्मांशु धूलिया एक्टर (Actor) होने के अलावा बहुत ही कमाल के फिल्म डायरेक्टर (Director) भी हैं. अपने फिल्मी करियर (Film Career) में तिग्मांशु धूलिया 'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)' से लेकर 'हासिल (Haasil)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में बना चुके हैं. अगर आपने अभी तक इनकी फिल्में नहीं देखी हैं तो बिना देरी के तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) की इन बेहतरीन मूवीज (Movies) को ओटीटी (OTT) पर देख डालिए.
'पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)'
साल 2012 में आई इस बेहतरीन मूवी में तिग्मांशु धूलिया ने इस बात को बहुत ही अच्छी तरह से दिखाया कि कैसे देश का नाम रोशन करने वाला सिपाही एक खतरनाक डकैत बन जाता है. व्यूअर्स इसे नेटफ्लिक्स पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.
'साहेब बीवी और गैंग्स्टर (Saheb Biwi Aur Gangster)'
इस क्राइम थ्रिलर में तिग्मांशु धूलिया ने एक रॉयल फैमिली और गैंग्स्टर की स्टोरी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज से दिखाया है. एमएक्स प्लेयर पर मौजूद इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि इसके दो और पार्ट भी बने.
'बुलेट राजा (Bullet Raja)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया ने अपने ही स्टाइल से दो दोस्तों की स्टोरी को दिखाया है. बहुत से दर्शकों ने इस मूवी की तुलना हिन्दी क्लासिक शोले से भी की है.
'शागिर्द (Shagird)'
आईएमडीबी से 7 की रेटिंग लेने वाली ये एक्शन क्राइम फिल्म तिग्मांशु धूलिया के फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. ओटीटी व्यूअर्स इसका लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं.
'हासिल (Haasil)'
साल 2003 में आई इस मूवी का नाम तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) की सबसे शानदार फिल्मों में किया जाता है. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) इसे बिलकुल मुफ्त में यूट्यूब (YouTube) पर देख कर एंजॉय कर सकते हैं.