कितने पढ़े लिखे हैं 'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से पहचान बनाने वाले Abhishek Banerjee?
Abhishek Banerjee: ओटीटी वर्ल्ड़ में 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिषेक बैनर्जी एक्टिंग के साथ पढ़ाई लिखाई में भी किसी से पीछे नहीं है.
![कितने पढ़े लिखे हैं 'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से पहचान बनाने वाले Abhishek Banerjee? Paatal Lok Fame Abhishek Banerjee as Hathoda Tyagi The Complete Education qualification Detail कितने पढ़े लिखे हैं 'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से पहचान बनाने वाले Abhishek Banerjee?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/1129d584a57fe1179d5b6ccb9fb6a8421678545626573462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Education Of Abhishek Banerjee: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर साल 2020 में रिलीज हुई 'पाताल लोक (Paatal Lok)' में 'हथौड़ा त्यागी (Hathoda Tyagi)' का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आए अभिषेक बैनर्जी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. 'पाताल लोक' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग (Acting) से दर्शकों (Viewers) का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने वाले अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee) को इस सीरीज ने रातो रात स्टार बना दिया. आज के टाइम में एक्टर को 'हथौड़ा त्यागी' के नाम से जाना जाता है. सीरीज में हथौड़े से मर्डर करने वाला ये विलेन एजुकेशन के मामले में किसी भी कलाकार से पीछे नहीं है, बल्कि अभिषेक बैनर्जी का नाम ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) के काफी पढ़े लिखे एक्टर्स (Educated Actors) में लिया जाता है.
अभिषेक बैनर्जी की स्कूलिंग
अभिषेक बैनर्जी की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए दिल्ली (Delhi) में मौजूद एंड्रयूज गंज के केन्द्रिय विद्दयालय (Kendriya Vidyalaya) में भेजा गया और इसी स्कूल से एक्टर ने अपनी स्कूलिंग पूरी की.
अभिषेक बैनर्जी की हायर एजुकेशन
केन्द्रिय विद्दयालय से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अभिषेक बैनर्जी दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) के किरोड़ी मल कॉलेज (Kirori Mal College) से अपने ग्रेजुएशन को पूरा किया. इसी कॉलेज में अभिषेक ड्रामेटिक सोसाएटी (Dramatics Society) के भी मेम्बर थे. अपनी हायर एजुकेशन को पूरा करने के बाद अभिषेक बैनर्जी अपनी मंजिल की तलाश में मुम्बई आ गए.
स्ट्रगल भरा रहा सफर
मुम्बई आने के बाद अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee) को छोटे मोटे रोल ऑफर हुए लेकिन उन्हें वो नाम नहीं मिल पा रहा था तो एक्टर (Actor) ने बतौर कॉस्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) के काम करना शुरु कर दिया. इसी के बाद वो धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपने पैर जमाने की कोशिश करते रहे. फिर जब उन्हें 'पाताल लोक (Paatal Lok)' में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग से व्यूअर्स (Viewers) का दिल जीतने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)