'पाताल लोक' के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' है इतने पढ़े लिखे, जानें Jaideep Ahlawat ने कहां-कहां से की है पढ़ाई?
Jaideep Ahlawat Education: अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पहचान बनाने वाले जयदीप अहलावत एजुकेशन के मामले में किसी भी कलाकार से पीछे नहीं हैं.
The Full Education Of Jaideep Ahlawat: ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में जयदीप अहलावत की बहुत जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. जयदीप अहलावत प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हुई 'पाताल लोक (Paatal Lok)' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से दर्शकों को एंटरटेन (Entertain) कर चुके हैं. इस क्राइम सीरीज में 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' का रोल करने वाले जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) पढ़ाई लिखाई के मामले में भी बहुत आगे हैं. आइए जानते हैं इस एक्टर की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में.
जयदीप अहलावत की स्कूलिंग
हरियाणा (Haryana) के जाट परिवार में पैदा हुए जयदीप अहलावत को उनकी फैमिली ने स्कूलिंग के लिए ने रोहतक जिले के गवर्मेंट हाईस्कूल खरकरा में शुरुआती एजुकेशन के लिए भेजा.
यहां से किया ग्रेजुएशन
अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद जयदीप अहलावत ने अपना ग्रेजुएशन रोहतक जिले के जाट कॉलेज (Jat College) से पूरा किया.
इंग्लिश में किया एमए
अपना ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद जयदीप अहलावत ने इंग्लिश से एमए करने का फैसला किया. इसी के चलते एक्टर ने महार्षि दयानंद यूनीवर्सिटी (Maharshi Dayanand University) से अंग्रेजी में अपना पोस्ट ग्रेजुशन पूरा किया.
एक्टिंग के गुण सीखे इस इंस्टीट्यूट से
इंग्लिश से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद जयदीप अहलावत ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला किया. इसी के चलते उन्होंने अभिनय के हर गुण को सीखने के लिए एक्टर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) से एक्टिंग में भी ग्रेजुएशन किया. अभिनय की तमाम बारीकियों को सीख लेने के बाद जयदीप अहलावत ने मुम्बई (Mumbai) में मैजूद फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया.
जयदीप अहलावत का वर्कफ्रंट
इन दिनों जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. एक्टर (Actor) के फैंस बहुत जल्द उन्हें 'थ्री ऑफ अस (Three of Us)' और 'द डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स (The Devotion of Suspect X)' में देखने वाले हैं.
ओटीटी सीरीज 'हॉस्टल डेज' के 'अंकित पांडे' ने कहां तक की है पढ़ाई? जानें एक्टर की एजुकेशन के बारे में