Paatal Lok 2 Teaser Out: साल की शानदार शुरुआत करते हुए, प्राइम वीडियो ने पाताल लोक के मोस्ट अवेटेड दूसरे सीज़न के टीज़र को रिलीज कर दिया है. इस सीजन को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है और हर कोई एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस सीरीज का पहला सीजन सुपर डुपर हिट रहा था और अब सीजन 2 के भी धमाल मचाने की पूरी उम्मीद है.


टीज़र में दिखाया गया है कि इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावात एक नए केस की छानबीन में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्हें काफी जोखिम भी उठाने पडते हैं, सीजन 2 में इस बार, सच्चाई को उजागर करने के लिए दांव ऊंचे हैं, रहस्य गहरे हैं, और खतरे दिल दहला देने वाला हैं. नया सीज़न ड्रामा बैरोमीटर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है. 


धांसू है 'पाताल लोक 2' का टीजर
टीजर की शुरुआत में जयदीप अहलावात एक लिफ्ट में नजर आते हैं. इसके बाद वे कहते हैं एक कहानी सुनाऊं मैं. एक गांव में एक आदमी रहता था. कीड़ों से बड़ी नफरत है उसे, कहता था कि सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं. फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया. फिर हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया. बस फिर क्या था बंदा हीरो बन गया. पूरे गांव ने उसे सिर-आंखों पर बैठा लिया. सब खुश और वो अगली कईं राते बड़ी चैन से मुस्कुराते हुए सोया.


इसके बाद जयदीप के मुंह पर जख्म के निशाने नजर आते हैं और वे कहते हैं फिर एक रात उसके बिस्तर के नीचे कुछ हिला, एक कीड़ा था. फिर दस कीड़े, हजार, लाख, करोड़ और अनगिनत कीड़े. उसे क्या लगा था कि एक कीड़े को मार दिया तो खेल खत्म, ऐसा थोड़े ही होता है पाताल लोक में.






कब रिलीज होगी 'पाताल लोक 2'? 
बता दें कि अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित, पाताल लोक सीज़न 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नु बरुआ जैसे शानदार कलाकार हैं. पाताल लोक सीजन 2 का प्रीमियर 17 जनवरी से एक्सक्लूसिवली प्राइम वीडियो पर होगा. 


ये भी पढ़ें:-राम चरण की 'गेम चेंजर' से कंगना की 'इमरजेंसी' तक, जनवरी 2025 में बॉक्स ऑफिस हिलाने आ रही हैं ये 7 फिल्में