The Upcoming Projects Of OTT In 2023: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई फिल्मों (Films) और वेब सीरीज (Web Series) ने धमाल मचाकर रख दिया है और अब जब ये साल खत्म होने के करीब आ गया है तो दर्शकों को इस बात का इंतजार है कि साल 2023 में ओटीटी पर कौन से प्रोजेक्ट्स तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.


'पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2)'


'पाताल लोक सीजन वन' की सफलता के बाद एक बाद फिर से ये सीजन दर्शकों के लिए एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए वापस आ रहा है. इस बार इस सीजन में एक पुलिस वाले की स्टोरी को दिखाया जाएगा, जिसे एक केस को सॉल्व करने के लिए दिया जाएगा और उसी में दर्शकों के लिए सस्पेंस और थ्रिलिंग का जायका मिलेगा. 'पाताल लोक सीजन 2' अमेजान प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा.


'अपहरण सीजन 3 (Apharan Season 3)'


दो सीजन के हिट होने के बाद मेकर्स साल 2023 में इसके तीसरे सीजन को लेकर आ रहे हैं. एक बार फिर से दर्शकों के लिए इस सीजन में कई ट्विस्ट रखे गए है. 'अपहरण सीजन 3 को वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा.


'ये काली काली आंखें सीजन 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2)'


आने वाले साल में ओटीटी दर्शकों को 'ये काली काली आंखें सीजन 2' का बेसब्री से इंतजार हैं. इसके पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ओटीटी दर्शक इसके सीजन 2 का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


'द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)'


प्राइम वीडियो (Prime Video) की इस शानदार सीरीज के दो सीजनों को दर्शकों ने काफी प्यार दिया और अब इसी को देखते हुए 'द फैमिली मैन सीजन 3'  को साल 2023 में दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा.


भतीजे की शादी में जमकर नाचे पापा संजय कपूर और बेटी शनाया, वीडियो देख दिल खुश हो जाएगा